हरिजन समाज के लोगों मे गुस्सा

खैराबाद, सीतापुर। खैराबाद नगर क्षेत्र अंतर्गत सर्वेक्षण अभियान के तहत सरकार की मंशा व सरकारी खजाने का बंदरबांट कर  हरिजन बस्ती  के लोग शौच के लिए खुले में जाने पर मजबूर हैं।
 बताते चलें कि कस्बा के मोहल्ले गढ़ी दरवाजा वार्ड नंबर 3 सार्वजनिक शौचालय ना होने के कारण  हरिजन बस्ती के लोग खुले में शौच जाने पर मजबूर   है वर्तमान समय में बीजेपी हुकूमत सत्ता में काबिज होते ही करोड़ों रुपए के प्रोजेक्ट सर्वेक्षण अभियान के तहत  शौच मुक्त भारत की पहल पर कार्य को अंजाम दिया लेकिन वार्ड नंबर 3 के हरिजन बस्ती के लोग आज भी  सड़क के किनारे व जंगलों में शौच के लिए जाते हैं  हरिजन बस्ती के लोगों ने बताया कि शौच मुक्त के लिए घर-घर शौचालय बनाए गए लेकिन नगर पालिका के द्वारा हरिजन बस्ती  के लोगों के लिए घर-घर शौचालय  बनवाना तो दूर  सार्वजनिक शौचालय का  जी कोई निर्माण  नहीं किया गया इस समस्या को लेकर लोग बाहर शौच जाने के लिए मजबूर हैं और कहां की शौचालय के लिए ऑनलाइन फॉर्म  भरने के बावजूद लोगों को शौचालय का नहीं मिला वजूद  यहां तक कि  कई बार नगर पालिका द्वारा बाहर शौच के लिए  जुर्माने  की चेतावनी दे चुके हैं आखिरकार वार्ड नंबर 3  में  सार्वजनिक शौचालय का निर्माण ही नहीं किया गया है तो  तो हरिजन बस्ती के लोग  शौच के लिए कहां जाएंगे ।



Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया