IRAN Vs. AMERICA : ट्रम्प ने कहा - इन ईरानी स्थलों को बनाया जायेगा निशाना !

वाशिंगटन ।  अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने  कहा कि अमेरिका 52 ईरानी स्थलों को निशाना बनाएगा और उन पर ''बहुत तेजी से और जोरदार हमला करेगा। अगर ईरान अमेरिका की फौज व उसकी संपत्तियों पर हमला करेगा। तब ईरान को को भयंकर परिणाम भुगतने होंगे।


अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने ट्वीट किया कि इनमें से कुछ स्थल ''बहुत उच्च स्तर के और ईरान एवं ईरानी संस्कृति के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं। उन स्थलों और ईरान पर बहुत तेजी से एवं जोरदार तरीके से हमला किया जाएगा। अमेरिका को अब और खतरा नहीं चाहिए। अमेरिकी बलों की तैनाती वाले अल-बलाद वायुसेना अड्डे पर दो रॉकेट गिराए गए। इराकी सेना ने अल बलाद और बगदाद में मिसाइल हमलों की पुष्टि की है   ट्वीट करते हुए कहा कि 52 अंक उन लोगों की संख्या को दर्शाता है, जिन्हें एक साल से अधिक समय तक तेहरान में अमेरिकी दूतावास में 1979 में बंधक बनाकर रखा गया था। तथा अमेरिकी दूतावास के निकट के एक इलाके में मोर्टार के दो गोले दागे गए। उक्त जानकारी सूत्रों के हवाले से दी गई।


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया