काव्य समागम में काव्यपाठ का हुआ आयोजन
बिसवां, सीतापुर। बिसवां ब्लॉक के सभागार में संस्कार भारती बिसवां द्वारा भारतमाता पूजनोत्व का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता डा कृष्ण गोपाल मिश्र ने की। मुख्य अतिथि कमलेश मौर्य मृदु ने कहा हमारे लिये भारत मात्र भूमि नहीं वरना मातृभूमि है इसलिए हम मां मानकर इसके प्रति श्रद्धा रखते हैं। इस अवसर पर आयोजित काव्य समागम में काव्यपाठ करते हुए मृदु ने कहा, संविधान में लिखा है भारत है गणराज्य, किसी के लिए तो धर्मशाला जैसा नाता है। किंतु है हमारे लिए भारत ये धर्म भूमि कर्मभूमि पुण्य भूमि, पूजनीय माता है। सोनी मिश्रा ने शहीदों को नमन करते हुये पढा, जिनके पावन लहू से है पुष्पित चमन। उन शहीदों को मेरा है शत शत नमन।। क्राति भूमि काकोरी से आये अशोक अग्निपथी को खूब सराहा गया, यह देश है वीर शहीदों का। जनगणमन की उम्मीदों का।।ठहाका अनिलबाके ने सबको जमकर हंसाया। ई-मेल के साथ आई साथ आई आई है। उक्त मौके पर गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।