कई माह बाद भी कातिल गिरफ्तार नहीं, मृतिका के घरवालों को मिल रही धमकियां
सीतापुर (ब्यूरो) मित्र पुलिस पर आम जनता का विश्वास दिन- प्रतिदिन घटता ही जा रहा ही जा रहा है। प्राप्त सूचना के अनुसार थाना सदरपुर का एक मामला सामने आया है। सदरपुर के ग्राम हुलास पुरवा की गंगोत्री (25) का विवाह सुकई पुत्र दुलारे ग्राम शुक्लन पुरवा मजरा ग्वारी थाना थानगांव जिला सीतापुर के साथ लगभग 3 वर्ष पूर्व दान दहेज के साथ हुई थी।
गंगोत्री के पेट में 9 माह का गर्भ था । ससुराल वाले एक मोटरसाइकिल व एक भैंस मांग रहे थे। गंगोत्री के घर वालों ने उक्त मांगों को ठुकरा दिया। क्योंकि वह अत्यंत निर्धन परिवार से थे। जब यह बात ससुराल वालों ने जाना तो गंगोत्री को प्रताड़ना करना प्रारंभ कर दिया। गंगोत्री के पति सुकाई व जेठ सम्वारी के साथ ससुर दुलारे मिलकर काफी प्रताड़ित करते थे। जिससे उसकी मृत्यु हो गई। उक्त संबंध में गंगोत्री के मायके वालों ने थाना थानगांव में थाना अध्यक्ष को 05-11-2019 को प्रार्थना पत्र दिया गया था। फिर भी पुलिस विभाग के द्वारा कातिलों पर कोई कार्रवाई नहीं की गई है। महीने बीत जाने के बाद भी गंगोत्री के परिवार वालों को न्याय की आस नहीं मिली है जबकि उक्त परिवार वालों ने कई बार पुलिस प्रशासन को अवगत कराया। हमारे संवाददाता को बताया कि रमेश पुत्र राम दुलारे व उनकी पत्नी यानी कि मृतका की सास ज्ञानवती गंगोत्री के मायके वालों को फोन पर धमका थी रहती हैं रहती हैं फोन पर धमकियां देते हुए वह बताती हैं कि रमेश लखनऊ में रहता है ।
वहीं रमेश फोन पर कहता है कि मेरी पकड़ बहुत दूर-दूर तक है पुलिस को खुश कर चुका हूं, पुलिस मेरा कुछ नहीं करेगी। अब सवाल यहां पर पुलिस विभाग पर उठता है कि आखिर क्यों गंगोत्री को न्याय नहीं दिया नहीं नहीं दिया गया। जबकि दिन बा दिन ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं और पुलिस अपने हाथ समेटे बैठी हुई है।