महंत दामोदर दास द्वारा अवैध कब्जा करते हुए , भूमि को संगत के नाम दर्ज करा लिया
रिपोर्ट : सिराज टाइम्स
खैराबाद, सीतापुर। यहां के निवासी नूर अहमद द्वारा सम्पूर्ण समाधान दिवस में उपजिलाधिकारी को प्रार्थना पत्र दिया गया। जिसमें उन्होंने कब्रिस्तान पर अवैध कब्जा मुक्त करवाये जाने की मांग की है।
दिये गये प्रार्थना पत्र में नूर मोहम्मद ने आरोप लगाते हुए बताया है कि ग्राम जमैयतपुर नगर पालिका खैराबाद स्थित कब्रिस्तान गाटा सं0- 327/0.182 व 326/0.105 हे0 में उदासीन संगत नानकशाही गद्दी के महंत दामोदर दास द्वारा अवैध कब्जा करते हुए उक्त भूमि को संगत के नाम दर्ज करा लिया है। उन्होंने बताया कि उक्त स्थान पर कब्जा कर प्लाटिंग करवाये जाने का कार्य किया जा रहा है और ज्यादातर भाग अवैध तरीके से बंेच दिया गया है। नूर मोहम्मद ने उपजिलाधिकारी से उक्त भूमि की पैमाइश करवाकर कब्जा मुक्त करवाये जाने की मांग करते हुए कहा है कि कब्रिस्तान पर कब्जा कर उसका स्वरूप बिगाड़ने का काम किया जा रहा है, जिससे लोगों में रोष व्यक्त है। उक्त जानकारी प्रेस नोट के द्वारा दी गई।