मेधावी छात्र अलंकरण समारोह संपन्न
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) मेधावी छात्र अलंकरण एवं कृपा दयाल पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन आज कस्बे के नगर पालिका परिषद मैरिज हॉल में में में हुआ। जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में अपर पुलिस अधीक्षक - सीतापुर, मधुबन कुमार सिंह ने छात्र - छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि एक विकसित देश में विद्यार्थी का मुख्य योगदान होता है।
क्योंकि छात्र-छात्राएं देश का भविष्य होते हैं। विशिष्ट अतिथि के तौर पर उपजिलाधिकारी बिसवां, सुरेश कुमार तथा क्षेत्राधिकारी पुलिस बिसवां, समर बहादुर ने भी विद्यार्थियों को संबोधित करते हुए परीक्षाओं में सफलता प्राप्त करने के लिए महत्वपूर्ण टिप्स दिए। कार्यक्रम में 80% से ज्यादा अंक प्राप्त करने वालों मे कुल 109 छात्र-छात्राओं में हाई स्कूल के 81 तथा इंटरमीडियट के 28 बच्चों को प्रशस्ति पत्र - मेडल तथा नकद राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।
आपको बता दें कि कि उक्त कार्यक्रम , आयोजक हाजी शब्बीर खां तथा नरेश कुमार श्रीवास्तव, एडवोकेट द्वारा 1989 से नियमित आयोजन होता आ रहा है।
इस मौके पर अंग्रेजी शिक्षक मोहम्मद अय्यूब , मदरसा फुर्कानिया ब्वायज़ एवं गर्ल्स स्कूल के प्रबंधक डॉक्टर शाहिद इकबाल, मास्टर इस्लाम, माज़ खान सहित दर्जनों शिक्षक मौजूद रहे।