मुफ्ती आफ़ताब आलम नदवी के द्वारा जामिया नूरूलहुदा लिलबनात में आयोजित हुआ पांचवा रजा़ई वितरण समारोह

सीतापुर  (ब्यूरो) सिराज टाइम्स न्यूज़ । 
सभी मज़हब में संचय की प्रवृत्ति से हटकर दूसरों की मदद करने पर जोर दिया गया है। दूसरों की सहायता से हमें अत्यन्त खुशी मिलती है तथा सभी धर्मों में दान के महत्व को बताया गया है। उन्होंने हर्षवर्धन का उदाहरण देकर विस्तारपूर्वक बताया कि किस प्रकार हर्षवर्धन पूरे वर्ष धन कमाता था तथा वर्ष में एक बार पूरा धन दान में दे देता था। जिलाधिकारी ने कबीरदास जी के दोहे ‘‘कबिरा इतना दीजिये, जा मे कुटुम्ब समाय। मैं भी भूखा न रहूं अतिथि न भूखा जाय।।‘‘ का उदाहरण देते हुये बताया कि हमें सदैव दूसरों की मदद करनी चाहिये।  उक्त बातें जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने  खैराबाद मे मुफ्ती आफ़ताब आलम नदवी के द्वारा जामिया नूरूलहुदा लिलबनात में आयोजित  पांचवें रजा़ई वितरण समारोह मे अपने उद्बोधन में कहीं। उन्होंने आयोजकों के प्रति इस महान कार्य का बीणा उठाने के लिये तथा जरूरतमदों की मदद करने के लिये आभार व्यक्त किया। 
खालिद रशीद फरंगी महली, ऐशबाग - इमाम ईदगाह ने सैकड़ों असहायों को संबोधित करते हुए कहा कि दान एवं दूसरों की सहायता करना अत्यन्त महान कार्य है तथा सभी धर्मों की शिक्षाओं में इसकी महानता बतायी गयी है।


अपर पुलिस अधीक्षक महेन्द्र प्रताप सिंह ने कहा कि हमें अपने अधिकारों के साथ-साथ अपने कर्तव्यों का भी निर्वहन करना चाहिये। अपर पुलिस अधीक्षक मधुवन कुमार सिंह ने इसे सराहनीय कार्य बताते हुये समाज के प्रति अपनी जिम्मेदारियों का निर्वहन करने वालों की प्रशंसा की।  


आपको बता दें कि  उक्त कार्यक्रम कई वर्षों से  लगातार चलता रहा है , यह सामाजिक प्रोग्राम  आम जनता के बीच  प्रशंसा का विषय बना हुआ है।
 अंत में आयोजक मुफ्ती आफ़ताब आलम नदवी ने आए हुए आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया ।
 इस मौके पर चरनजीत सिंह, भगवती गुप्ता, मस्त हफीज रहमानी सहित दर्जनों लोग मौजूद रहे ।



Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज