नाला चोक होने से दर्जनों मोहल्लों का पानी रूका,  लोगों में आक्रोश , पालिका प्रशासन मौन

  (मो० दानिश की रिपोर्ट) 
खैराबाद, सीतापुर।  जहां एक ओर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी व अध्यक्ष नगर को स्वच्छ तथा स्वच्छता के प्रति सर्वेक्षण अभियान को सफल बनाने हेतु विज्ञापन के जरिए  टीआरपी बढ़ा रहे और स्वच्छता को सुर्खियों के माध्यम से सच्चाई को दफन करने में बखूबी अंजाम दे रहे हैं। 
तो वहीं दूसरी ओर मुहल्लावासी  नाला चोक (बंद हो जाने से)  दुर्गंध व  डेंगू जैसी खतरनाक बीमारियों से जूझ रहे हैं।
 बताते चलें कि मोहल्ला मियां सराय मुख्य स्टेशन मार्ग कल्लू होटल चौराहा के निकट मात्र इकलौता  नाला जिसमें दर्जनों मोहल्ले का पानी की निकासी होती है जो काफी समय से  कूड़े कचरे के ढेर में तब्दील दिखाई दे रहा है। लोगों ने इंटरलॉकिंग सड़क निर्माण कार्य शुरू होने से पहले नगर अध्यक्ष को  नाला की बदहाली  के अंजाम से अवगत करवाया था लेकिन मामला सिफर रहा तो वहीं लोगों ने सीएम हेल्पलाइन नंबर के माध्यम से नाला की  बदहाली से अवगत कराया तो नगर पालिका दिखावे के खातिर  हरकत में आई , फिर भी मामला सिफर रहा ।


लोगों ने ज्ञापन के माध्यम से नगर अध्यक्ष से कहा था कि इस नाले के ऊपर कई बार सड़क निर्माण का कार्य हो चुका है और नाला मैं गंदगी के कारण नाला चोक है अगर नाले पर जाल डलवा दिया जाए तो पानी की निकासी का बेहतर आसानी हो जाएगी लेकिन सच्चाई के आगे झूठों का बोलबाला और  जनता को वोट बैंक बनाकर धोखे मे डालने का कार्य नगर पालिका द्वारा नगर क्षेत्र में किया जा रहा है । 


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया