ऑस्ट्रेलिया मे अब तक 63 लाख हेक्टेयर जंगल और पार्क , आग में जल गए

कैनबरा (ऑस्ट्रेलिया) मीडिया में आ रही खबरों के अनुसार ऑस्ट्रेलिया आग से जूझता हुआ नजर आ रहा है । आपको बता दें कि सितंबर से ऑस्ट्रेलिया के कई इलाकों में आग लगी है। पिछले हफ्ते यह आग और तेज हुई है। अब तक 24 लोग मारे जा चुके हैं जिनमें तीन फायरफाइटर भी शामिल हैं। रिकॉर्ड तोड़ने वाला तापमान और महीनों का सूखा पूरे ऑस्ट्रेलिया में जंगल की आग का कारण बने हैं। आग से निपटने की कोशिश कर रहे हजारों फायरफाइटर्स और स्वयंसेवकों को बारिश ने थोड़ी राहत दी है। 63 लाख हेक्टेयर जंगल और पार्क आग में जल चुके हैं। ऑस्ट्रेलिया में सबसे ज्यादा प्रभावित राज्य न्यू साउथ वेल्स (एनएसडब्ल्यू) है। यहां लगभग 50 लाख हेक्टेयर इलाके में आग लग चुकी है और 1300 घर तबाह हो गए हैं। हजारों लोगों को अपना घर छोड़कर शिविरों में जाना पड़ा है, क्योंकि आस-पास के इलाकों की पूरी आबोहवा जहरीली हो गई है। ऑस्ट्रेलिया में आग फैलने का एक बड़ा कारण मौसम भी रहा है। गर्म, शुष्क मौसम के साथ तेज हवाएं आग के लिए बिल्कुल अनुकूल स्थितियां बना रही हैं। सोमवार को न्यू साउथ वेल्स में 130 जगह आग लगी हुई थी। झाड़ियों वाले इलाके, जंगल से ढंके पर्वत और राष्ट्रीय पार्क सभी इसकी चपेट में आ गए थे। आग में झुलसने से अब तक करोड़ों जानवरों की मौत हुई है। इनमें स्तनधारी पशु, पक्षी और रेंगने वाले जीव शामिल हैं। आग के संकट को देखते हुए प्रधानमंत्री स्कॉट मॉरिसन ने अपनी प्रस्तावित चार दिवसीय भारत यात्रा भी रद कर दी है। यहां के निवासी खुदा के सहारे अपनी जिंदगी काटते हुए नज़र आ रहे हैं।



Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज