पत्रकार को जान माल का ख़तरा , सौंपा ज्ञापन

बिसवां , सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ )  उत्तर प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार यूनियन द्वारा पत्रकार अय्यूब खान को  जान माल की सुरक्षा व न्याय दिलाने हेतु आज उपजिलाधिकारी बिसवां सुरेश कुमार को एक ज्ञापन
सौंपा गया। ज्ञापन मे कहा गया है कि उक्त  पत्रकार  के पड़ोसी रियासत पुत्र ना मालूम के घर में लगे पेड़ के जंगे व डालें पत्रकार के मकान की छत के ऊपर फैली हैं। जिससे कोई भी अप्रिय घटना घटित हो सकती है। इस संबंध में पत्रकार द्वारा 30 नवंबर 2019 को एक प्रार्थना पत्र स्थानीय कोतवाली प्रभारी बिसवां को दिया गया था जिस पर कोई कार्यवाही नहीं की गई। प्रार्थना पत्र दिए जाने के बाद से विपक्षी द्वारा पत्रकार को संगीन धाराओं में फंसाने व देख लेने की धमकी दी जा रही थी।जिससे पत्रकार को जान माल का खतरा बना हुआ है। जब कोतवाली प्रभारी द्वारा कार्यवाही नहीं की गई तो पत्रकार ने 8 दिसंबर 2019 को मुख्यमंत्री जी के जनसुनवाई पोर्टल पर शिकायत दर्ज कराई जिस पर स्थानी पुलिस ने बिना स्थली निरीक्षण के आख्या लगा दी। समस्या का समाधान नही हुआ तो पत्रकार ने पुनः 24 दिसंबर 2019 को उपजिलाधिकारी बिसवा को प्रार्थना पत्र दिया परंतु इस पर भी स्थानीय प्रशासन द्वारा अभी तक कोई कार्यवाही नहीं की गई । ज्ञापन देने वालों मे रामचंद्र वर्मा , शशिकांत शुक्ला , सुनील कुमार , पंकज भारती , अवधेश कुमार शुक्ला , अयूब खान, आजाद अंसारी, प्रेम दीक्षित मोहम्मद रफी ,धर्मेंद्र वर्मा ,मोहम्मद आरिफ ,मनोज कुमार ,मो० शोएब ,प्रमोद पांडे ,अभय अवस्थी , संकेत वर्मा, बृजलाल यादव के अलावा दर्जनों पत्रकार मौजूद रहे।



Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया