फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय में गणतंत्र दिवस की धूम

महमूदाबाद , सीतापुर। फखरुद्दीन अली अहमद राजकीय स्नाकोत्तर महाविद्यालय  में 71 वां गणतंत्र दिवस धूमधाम से मनाया गया। महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ सीमा सिंह ने ध्वजारोहण किया। इस मौके पर उन्होंने कहा कि हमारे मुल्क को अंग्रेजों से आजाद कराने के लिए तमाम लोगों ने अपनी शहादत दी। वो चाहते थे कि मुल्क में  ऐसा तंत्र बने जिससे किसी के साथ नाइंसाफी न हो। इसी सोच की वजह से ही देश में संविधान लागू किया गया। जो कि भारत के सभी नागरिकों को समान नजर से देखने की बात करता है। यही हमारे भारत की खूबसूरती है। उन्होंने कहा कि इस जनतंत्र को मजबूती तभी मिलेगी जब इस देश के सभी बच्चे तालीम हासिल करेंगे। डॉ विपिन शुक्ला ने भी अपने विचार व्यक्त किए।  संचालन उर्दू प्रवक्ता डॉ दाऊद दाऊद अहमद ने किया । महाविद्यालय के उर्दू प्रवक्ता व समारोहक डॉ० दाऊद अहमद ने उच्च शिक्षा निदेशक प्रयागराज का संदेश पढ़ा ।


यकी़न हैदर रिज़वी बी०ए० प्रथम वर्ष ने दिल को छूने वाला देश गीत पढ़ा । इस मौके पर  डॉ प्रशांत सिंह,  डॉ० शिशिर श्रीवास्तव, डॉ० ममता पांडेय,  डॉ० मुंतजि़र कायम डॉ सर्वेश कुमार मिश्र , डॉ आर०के० सिंह , डॉ० संतराम , डॉ अंजू सिंह  सहित समस्त स्टाफ गण मौजूद रहा


Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज