प्लान की दरों में रू० 24 तक की बढ़ोत्तरी की
नई दिल्ली । मिली जानकारी के अनुसार एयरटेल ने अपने मिनिमम रिचार्ज प्लान की दरों में रू० 24 तक की बढ़ोत्तरी की है। वहीं, वोडाफोन आइडिया के भी मिनिमम रिचार्ज प्लान रू० 45 से शुरू हो रहे हैं।
दूसरी तरफ वोडाफोन - आइडिया के भी मिनिमम रिचार्ज प्लान्स रू० 39, रू० 49 और रू० 79 की कीमत में उपलब्ध हैं। इन प्रीपेड प्लान्स में यूजर्स को वैलिडिटी के साथ टॉक टाइम और डाटा भी ऑफर किए जा रहे हैं। Voda & Idea के इन मिनिमम रिचार्ज वाले ऑल-राउंडर पैक्स में यूजर्स को 14 दिनों से लेकर 28 दिनों तक की वैलिडिटी ऑफर की जा रही है। उक्त जानकारी मीडिया मे ख़बरों के मुताबिक है।