राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान स्वच्छता में सबसे अव्वल

खैराबाद ,सीतापुर। प्रधानमंत्री द्वारा स्वच्छता  अभियान के तहत भारत को क्लीन बनाने हेतु के लिए जन-जन तक स्वच्छता का संदेश पहुंचा कर स्वस्थ ही जीवन के महत्व का उद्देश बताया । तो वही स्वच्छता की  तेज गति रफ्तार से   विद्यालय, आईटीआई संस्था,  एवं मदरसों के छात्र-छात्राओं द्वारा रेलिया निकालकर जन-जन को जागरूक करने का कार्य  लगातार किया। ज्ञात हो कि राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान  के प्रिंसिपल योगेश कुमार की अगुवाई में संस्था में स्वच्छता की मुहिम चलाई गई ।जिसमे इलेक्ट्रॉनिक मैकेनिक ट्रेड के  छात्र-छात्राओं ने  ही नहीं बल्कि ट्रेड के शिक्षक भरत कुमार शर्मा ने  इस मुहिम में हिस्सा  लेकर कहा कि लज्जा वज्जा छोड़ो स्वच्छता  से नाता जोड़ो क्योंकि स्वस्थ  रहना  जीवन के लिए  अति आवश्यक है ओर कहां कि ज्ञान के मंदिर को स्वर्ग की तरह चमकाओ और इस मुहिम को लोगों तक पहुंचाओ ताकि स्वच्छता से ही स्वस्थ रहने  की बेहतर ज़िंदगी है।



 


Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज