संविधान की धजियांं उडा़ते हुए नए- नए कानून बनाए जा रहे है

देश की मौजूदा सरकार, पूंजीपतियों के हितो की सरकार है : सलाहुद्दीन


सीतापुर ( सिराज टाइम्स न्यूज़ ) भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी के जिला संयोजक व वरिष्ठ समाजसेवी एम० सलाहुद्दीन ने धरना स्थल पर आयोजित एक जन सभा को सम्बोधित करते हुए कहा कि देश की मौजूदा सरकार,  पूंजीवादी सरकार जो पूजीपतियों के हितो की सरकार है। संविधान की धजिया उडत्राते हुए नए नए कानून बनाए जा रहे है। विदेशी को नागरिकता देकर अपने वोट बैंक को बढ़ाना और भारत वासियों की नागरिकता छीन कर अपने विरूद्ध पड़ने वाले वोंटो को कम करना उसका उद्देश्य है जो कभी पूरा नहीं दिया जाएगा।


आज 240 यूनियनो के राष्ट्रीय आवाहन पर देशव्यापी आम हड़ताल के समर्थन में सीतापुर जिले में भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी व भाकपा माले व उसके जन संगठन एक्टू, एपवा, उत्तर प्रदेश मिड डे मील वर्कस यूनियन, इनौसा किसान सभा, खेग्रामस के कार्यकर्ताओं ने एक दिवसीय धरना प्रर्दशन कर आम हड़ताल में शामिल हुए और हड़ताल के साथ एकजुटता जाहिर की और सभा स्थल पर राष्ट्रपति को सम्बोधित सूत्री ज्ञापन जिलाधिकारी के माध्यम से प्रेषित किया गया ।हरिराम अरोड़ा ने अपने सम्बोधन मे दलित, पीड़ित, शोषित जनता को पूंजीवादी देश विरोधी सरकार के विरूद्ध काम बन्द होने का आवहन किया।


अवीनाश त्रिवेदी ने वर्तमान भाजपा सरकार द्वारा पुलिस, प्रशासन और न्यायालयों मे कथित राष्ट्रवादियों के समायोजन पर चिन्ता व्यक्तकरते हुए कहा कि आर.एस.एस. अपने एजेण्डो को लागू करने मे किसी हद तक जा सकती है जिससे भारत की छवि संसार मे धूमिल हो रही है। एक्टू नेता गया प्रसाद ने कहा कि केन्द्र की मोदी सरकार सरकारी सम्पत्तियों को निजी हाथों में दे रही है बड़े पैमाने पर सरकारी कम्पनियां बन्द हो रही है। भाकपा माले के जिला सचिव अर्जुन लाल ने कहा कि एन. आर. सी. और सी.ए.ए. संविधान विरोधी काला कानून है जिसे लागू करने के लिए एन.पी.आर. लाया जा रहा है । उक्त प्रदर्शन में सैकड़ों की तादाद में कम्युनिस्ट पार्टी के कार्यकर्ता जुटे


Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज