सीएए , एनआरसी व एनपीआर के विरोध में निकाला मौन जुलूस
बिसवां, सीतापुर। सीएए , एनआरसी व एनपीआर के विरुद्ध में आज भारत बंद का असर बिसवां में दिखाई दिया । उक्त संबंध में मिले-जुले असर में नगर की मुख्य बाजार मंगरहिया बाजार, मियागंज , काजी टोला , जुलाही टोला , हजीरा सहित कई मुहल्लों में अल्पसंख्यक समुदाय ने अपनी-अपनी दुकानों को बंद रखा , साथ ही सैकड़ों दुकानदारों ने शांतिपूर्वक पदयात्रा करते हुए विरोध दर्ज कराया।