शहीद स्तम्भ पर दीप दान कार्यक्रम का हुआ आयोजन

सीतापुर।  जनता कल्याण समिति और निशान पब्लिकेशन के संयुक्त तत्वाधान में 26 जनवरी (71वें) गणतंत्र दिवस के अवसर पर  शहीद स्तम्भ पर दीप दान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। अध्यक्षीय भाषण मे स्वतंत्रता संग्राम सेनानी शिवनारायण शर्मा ने   कहा कि हमे गर्व है कि हम संसार के सबसे बड़ा गणतंत्र है जो जनता के द्वारा जनता के लिए जनता का शासन होता है परन्तु वर्तमान शासक वर्ग के क्रियाकलाप गणतंत्र की इस अवधणना पर प्रश्न चिन्ह लगा रहे है। जनता को जागरूक होने की आश्यकता पर बल दिया।


नगर मजिस्टेट पूजा मिश्रा ने युवा वर्ग को देश के नव निर्माण और प्रगति के पथ पर अग्रसर होने का आहवान किया। नगर पालिका व सीतापुर बार एशोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष आशीष मिश्रा ने देशवासियों को जागरूक रहकर संविधान के विरूद्ध आचरण पर होनेे वाली शक्तियों के विरूद्ध एकजुट होकर संर्घष करने का आहवान किया। निशान पब्लिकेशन के सम्पादक एम.सलाहुद्दीन ने कहा की संविधान की रक्षा हर भारत वासी का धर्म है। संस्था अध्यक्ष प्रताप कुमार गुप्ता ने कहा कि ऐसे कार्यक्रर्मो से लोगो में जागरूकता होती है। वरिष्ट साहित्यकार रजनीश मिश्रा ने कहा कि ये जिले की सबसे पुरानी संस्था है इसकी जरूरत जिले के सभी लोगो की है। इस अवसर पर वरिष्ट कांग्रेेसी नेता जमुना प्रसाद शर्मा, मो. कैफ अन्सारी, राज गुप्ता, स्पर्श गुप्ता, सुगंधी गुप्ता सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे।



Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज