तंबौर के मृतक वकील अहमद के परिवार वालों को अखिलेश यादव ने दी आर्थिक सहायता ,तो जनता ने सराहा
लखनऊ, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) नागरिकता संशोधन कानून के विरोध प्रदर्शन के दौरान लखनऊ में गोली लगने से जिला सीतापुर के कस्बा तंबौर के मृत युवक वकील अहमद के परिवार वालों को आर्थिक सहायता प्रदान करते हुए हर संभव मदद की ओर हाथ बढ़ाएं। जिसके बाद से समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रति जिला सीतापुर के नागरिकों में खुशी देखी जा रही है। समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता जहां अखिलेश यादव के पक्ष में कसीदे पढ़ते नजर आए , तो वहीं आम जनता ने भी मृतक वकील अहमद के परिवार वालों की वित्तीय मदद से पूर्व मुख्यमंत्री की सराहना कर रही है। बिसवां के निवासी इकबाल अहमद ने उक्त संबंध में बताया कि अखिलेश यादव का यह कदम तारीफ लायक है। फजल अहमद ने बताया कि मृतक के परिवार वालों से मिलना उनकी सकारात्मक मानसिकता दर्शाता है। बृजलाल यादव ने कहा जिस तरह पूर्व मुख्यमंत्री ने आर्थिक सहायता प्रदान की है उसी तरह मौजूदा सरकार को हर संभव मदद करनी चाहिए।
आपको बता दें कि आज नागरिकता संशोधन कानून के दौरान उपद्रव में गोली का शिकार हुए वकील अहमद के निवास पर अखिलेश यादव मौजूद थे। इस दौरान उन्होंने कहां की हिंसा में वकील की मौत के मामले में जांच हो। अखिलेश यादव ने वकील के परिवार के लोगों से भेंट की और सरकार से वकील के परिवार को भी पुलिस की गोली से शिकार इंजीनियर के परिवार की तरह ही आर्थिक सहायता देने के साथ परिवार के किसी सदस्य को नौकरी दें। इंजीनियर की हत्या हुई तो नौकरी दी गई। इंजीनियर के परिवारीजन को मकान मिला। इसी तरह वकील के परिवार को भी नौकरी तथा मकान मिले। सरकार दोनों में भेदभाव क्यों कर रही है। श्री यादव का यह कदम उनकी राजनीति के लिए लाभदायक साबित हो सकता है।