ज़ैनब सुलेमानी ने चेतावनी देते हुए कहा - Crazy Trump
दुबई । ईरान में मेजर जनरल सुलेमानी का अंतिम संस्कार आज भारी - भरकम भीड़ मे किया गया।
इस अवसर पर भीड़ में काफी गुस्सा दिखाई दिया।जेनब ने राज्य टेलीविजन पर प्रसारित एक प्रोग्राम
में कहा, 'सनकी ट्रंप(Crazy Trump), ऐसा मत सोचो कि मेरे पिता की मृत्यु के साथ सब कुछ खत्म हो गया है। जेनब सुलेमानी ने अल-मनार टीवी को बताया था कि 'घटिया' राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप मारे गए ईरानी कमांडर की उपलब्धियों को मिटा नहीं सकता। एक संक्षिप्त साक्षात्कार में जेनब सुलेमानी ने कहा कि ट्रंप को हिम्मत नहीं है, क्योंकि उनके पिता को एक फासले से मिसाइल से निशाना बनाया गया। उक्त अवसर पर ईरानी जिम्मेदार मौजूद रहे।