Posts

Showing posts from February, 2020

असहाय-गरीबों की सेवा करना हमारा कर्तव्य है : राजेश वर्मा

Image
● आसरा-आवास पात्र लाभार्थियों को किये गये वितरित  बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) असहाय-गरीबों की सेवा करना हमारा कर्तव्य है। सरकार की मंशा है कि गरीबो को पक्की छत उपलब्ध करवाना , तथा सरकार गरीबो हेतु ही काम कर रही है। यह बातें सीतापुर सांसद राजेश वर्मा ने मुख्य अतिथि की हैसियत से आसरा-आवास वितरण के दौरान  नगर पालिका मैरिज हाल में कही। विशिष्ट अतिथि बिसवां विधायक महेंद्र सिंह यादव रहे। संचालन  साहित्यकार संदीप सरस  ने किया। उक्त अवसर पर उपजिलाधिकारी बिसवां सुरेश कुमार, तहसीलदार राज कुमार गुप्ता , अध्यक्ष सीमा राजू जैन , अधिशासी अधिकारी  डा० देवेन्द्र श्रीवास्तव ,  लेखपाल नीलेश यादव तथा सभासदगण सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

बालक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई

बिसवाँ, सीतापुर  (सिराज टाइम्स न्यूज़) आज  सीतापुर रेलवे क्रॉसिंग पर उस वक्त हाहाकार मच गया जब 15 वर्षीय एक बालक ट्रेन  की चपेट में आ गया। मिली जानकारी के अनुसार बिसवाँ से कुछ ही दूरी पर बसा ग्राम संरैया के निवासी जीशान पुत्र लतीफ (15) की मानसिक स्थिति ठीक ना होने के कारण  आज दोपहर ट्रेन से कटकर मौत हो गई। स्वर्गीय जीशान की मौत से उनके घरवाले गहरे सदमे में है।         

जाम में झाम से लोग परेशान

संडीला, हरदोई (नूरुद्दीन नूर की रिपोर्ट)   संडीला कस्बा क्षेत्र अंतर्गत संडीला - लखनऊ , हरदोई चौराहे से रेलवे क्रॉसिंग होते हुए सदर बाजार में दुकानदार अपनी दुकानों का सामान मेन रोड पर फैला देते हैं जिससे रास्ता सकरा हो जाता है और आए दिन जाम का झंझट झेलना पड़ता है कभी-कभी गंभीर मरीज को लेकर एंबुलेंस भी जाम में फंस जाती है जिससे मरीज की जान भी चली जाती है जब जाम में एंबुलेंस फस जाती है तो मरीज को उपचार नहीं मिल पाता है साथ ही नगर में लगभग 700 ई रिक्शा चल रहे हैं जिसको अधिकांश नाबालिक चला रहे हैं जबकि नियम है 18 वर्ष आयु होने के बाद ही कोई वाहन चलाएं पर संडीला नगर में अधिकांश नाबालिक बच्चे ई रिक्शा चला रहे हैं सड़क के दोनों तरफ पटरी दुकानदार अपना अपना सामान बिखेर देते हैं जिससे रास्ता सकरा हो जाता है संडीला बस स्टैंड से इमलिया बाग जाने के लिए एकमात्र रास्ता यही है बाईपास होकर लोग बड़े वाहन तो ले जाते हैं पर चार पहिया वाहन भी इसी रास्ते से होकर निकलते हैं जिससे जाम बन जाती है प्रशासन को चाहिए कि पटरी दुकानदारों से खाली रखी जाए जिससे राहगीरों को कोई दिक्कत ना हो ?

कविता राष्ट्र जागरण का सशक्त माध्यम है : महेंद्र सिंह यादव

Image
बिसवां ,  सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़)   कविता राष्ट्र जागरण का सशक्त माध्यम है। यह बात क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह यादव ने  बाबा छोटेलाल बाल विद्यालय रामा भारी परिसर में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन  मे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कही। मिली जानकारी के अनुसार उक्त सम्मेलन में पद्म कांत शर्मा प्रभात ने कहा कविता हमारी संवेदना को जगाकर समाज में मनुष्यता का बीजारोपण करती है। संचलन किया संदीप अनुरागी ने तथा जगजीवन मिश्र ने मां वीणावादिनी की वंदना की। युवा कवि नितिन निश्छल ने देशभक्ति की भावना भरी, "एकता से भरा इक चमन चाहिए। मुझको भारत ही अपना वतन चाहिए।। गोंडा से आये जयदीप सिह सरस ने कहा, तीर तलवार की बात मत कीजिये। ब्यर्थ तकरार की बात मत कीजिये ।। ग्वालियर से पधारी कवयित्री कु. दीप्ति दीप ने जोगीरा सुनाकर वाहवाही लूटी, "माला जपने की उमर इश्क़ का भूत सवार। नई नवेली नारी लख टपकाते हैं लार।। " ओज कवि राजेश बाजपेयी प्रसून ने पढा, "भारत मां की आंखों में जब पीड़ा परी परी दिखाई है। तब मैंने कविता लिखने को अपनी कलम उठाई है।।बाराबंकी के डॉ शर्मेश शर्मा ने शहीदों को समर्पित अपना मुक...

ग्राम प्रधान भोला सिंह ने पत्रकार से की गुंडई , छीना माईक

Image
● योगीराज में चौथा स्तंभ ख़तरे में,  पत्रकारों में आक्रोश ,  देंगे ज्ञापन संडीला ,  हरदोई (नूरुद्दीन नूर की रिपोर्ट) संडीला के  उत्तर कोध (बेहड़ा) गांव के प्रधान भोला सिंह की गुंडई से पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। मिली जानकारी के अनुसार एक हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र के संवाददाता ने जब उक्त गांव मे प्रधान द्वारा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सरकारी योजनाओं व अन्य  गंभीर समस्याओं पर कवरेज करना प्रारंभ किया,  तो ग्राम वासियों ने खुलकर ग्राम प्रधान भोला सिंह तथा  ग्राम सचिव के काले  कारनामों का चिट्ठा बताना शुरू कर दिया ,तभी से प्रधान ने संवाददाता को देख लेने की धमकियां देना शुरू कर दिया। आपको बता दें कि ग्राम पंचायत उत्तर कोध (ग्राम बेहडा़ ) वही गांव है जहां पर जनवरी माह 2020 मे खड़ंजा निर्माण - सुरेंद्र के घर से डामर रोड तक लगभग 300 मीटर तक बनी थी ! सोचने लायक बात तो यह है कि क्या महज़ 1 महीने में ही नई सड़क का हाल बद से बदतर हो जाएगा ? जब उक्त संवाददाता ने मौके पर जाकर इस सड़क की कवरेज की तो यह साफ हो गया कि ग्राम प्रधान भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। क्यों...

NSS कैंप में 140 वॉलिंटियर्स ने हिस्सा लिया

Image
मोहाली, चण्डीगढ़ (नूरुद्दीन नूर की रिपोर्ट)  मिली जानकारी के अनुसार शहीद मेजर हरमिंदर पाल सिंह सरकारी कॉलेज मोहाली 6 फेस में सात दिनों का एनएसएस कैंप मे स्वच्छता  की शुरुआत  हुई ।  जिसमें एनएसएस के 140 वॉलिंटियर्स ने हिस्सा लिया इसमें से कुछ चुने गए । हमारे संवाद सूत्र के अनुसार यह कैंप दिन रात का है जिसमें उन बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा कैंप के पहले दिन की शुरुआत मैडम कोमल बरोका जी ने की ।कई ग्रुप बनाए गए जिसमें सभी ग्रुप्स ने बहुत अच्छे से काम किया और अच्छे से सिखा जिसमें से " निष्काम सेवक जथा " ग्रुप ने कैंप के दौरान कॉलेज में स्वच्छता बनाए रखने के लिए कॉलेज की सफाई की और सभी को संदेश दिया कि सफाई कितनी जरूरी है ।  सभी ग्रुप ने मिलकर कॉलेज को साफ सुथरा किया एवं गमलों को पेंट किया गया और उन्होंने अपने वातावरण को हरा-भरा रखने के लिए पौधे लगाए कैंप के दौरान सभी ने अपनी जिम्मेदारी निभाई एनएसएस वालंटियर "राकेश शर्मा " को लीडरशिप क्वालिटी दिखाने का मौका मिला एनएसएस प्रोग्राम प्रो घनश्याम सिंह ,  आशीष कुमार बाजपाई , मैडम सिमरनजीत कौर,  मैडम सरबजीत कौ...

दबंगई से परेशान पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री को भेजा प्रार्थना पत्र

Image
संडीला ,  हरदोई (नूरुद्दीन नूर की रिपोर्ट) नगर मे पीड़ित की भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध निर्माण कार्य  का मामला प्रकाश में आया है। ज्ञात हो कि धनीराम पुत्र कन्हैया लाल की खिन्नी टोला  अशराफ टोला वार्ड नंबर 8 संडीला जिला हरदोई का निवासी है पीड़ित धनीराम की जमीन पर वार्ड संख्या 8 में नंदू बीड़ी कारखाना के निकट मोहल्ला खिन्नी टोला व  अशराफ टोला विपक्षी गढ़ सुमेर पुत्र बराती व रेशमा पत्नी सुमेर रेहान पुत्र सुमेर आदि लोग अपनी दबंगई के दम पर जबरदस्ती अवैध निर्माण कार्य करवा रहे हैं। जबकि पीड़ित द्वारा मुकदमा न्यायालय  ,अपर सिविल जज सीडी हरदोई में मुकदमा अपराध संख्या 1002/ 8 विचाराधीन है जिसमें पीड़ित के पक्ष में स्थगन आदेश पारित किया गया था जिसमें अभ्रित तारीख पेशी 05/03/ 2020 है इसके बावजूद विपक्षी गढ़ अवैध निर्माण कार्य करवा रहा किंतु किसी भी समय कोई अनहोनी घटना घटित ना हो जाए इसलिए पीड़ित द्वारा न्यायपालिका में गुहार लगाई अर्थात इसके बावजूद  न्यायपालिका के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए दबंगों द्वारा बेखौफ पीड़ित की भूमि पर निर्माण कार्य करवा रहा ।पीड़ित का कहना...

जादू के माध्यम से दि गई बैंक कि जानकारी

Image
कमलापुर, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़)  राष्ट्रीय कृषि और ग्रामीण विकास बैंक नाबार्ड के वित्तीय समावेशन निधि द्वारा प्रायोजित भारतीय स्टेट बैंक द्वारा  आयोजित वित्तीय साक्षरता कार्यक्रम  शाखा कमलापुर में  सलमान जादूगर ने जादू के माध्यम से प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना अटल पेंशन योजना किसान क्रेडिट कार्ड  रूपे कार्ड  आदि योजनाओं ए टी एम मोबाइल बैंकिग के बारे मे कार्यक्रम किया गया कार्यक्रम में शाखा प्रबंधक  राम किशोर  बैंक मित्र गाँव के काफी दर्शक उपस्थित रहे लोगो को बैंक की ओर से पुरस्कार भी दिया गया। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।  

पूर्व सीएम अखिलेश यादव पर भारी पड़ गईं प्रियंका

आज़मगढ़  (सिराज टाइम्स न्यूज़)  प्राप्त सूचना के अनुसार प्रियंका गांधी आज़मगढ़ मे गत 12 फ़रवरी को बिलरियागंज में आकर सीएए-एनआरसी के ख़िलाफ़ महिलाओं के शांतिपूर्ण धरने पर पुलिस द्वारा बर्बर दमन की पीड़ित महिलाओं से मिलने और उनके साथ अपनी एकजुटता ज़ाहिर करने आई थीं। पुलिस ने रात को 3 बजे महिलाओं पर लाठी, डंडे बरसाए थे और आंसू गैस के गोले छोड़े थे जिसकी काफी आलोचना हुई थी। उस दौरे में इस बच्ची के साथ प्रियंका गांधी की तस्वीर काफ़ी वायरल हुई थी। कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने बिलरियागंज, आज़मगढ़ की 6 वर्षीय बच्ची अनाबिया ईमान को गिफ़्ट और एक पत्र भेजा है। क्लास 1 में पढ़ने वाली 6 वर्षीय अनाबिया प्रियंका गांधी से पुलिस के अत्याचार की दास्तां सुनाते-सुनाते रो पड़ी थी। अनाबिया की माँ का देहांत हो चुका है और उनके पिता खाड़ी में रहते हैं। प्रियंका गांधी ने बच्ची के लिए तौफे में स्कूल बैग, खिलौने और एक पत्र भेजा है। पत्र में प्रियंका गांधी ने 'हमेशा मेरी ब्रेव गर्ल रहना और जब भी दिल करे फ़ोन करना। बहुत प्यार। प्रियंका आंटी' लिखा है। दिल्ली से गिफ़्ट लेकर पहुँचे प्रदेश अल्पसंख्यक विभाग के चेयरमैन शाहनव...

विभिन्न मांगो को लेकर सौंपा ज्ञापन

सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) एक प्रेस रिलीज के माध्यम से बताया गया कि जन समस्याओ को लेकर के कार्यकर्ताओं द्वारा विकास भवन के सामने धरना स्थल सीतापुर में पूर्व मे दिया गया ज्ञापन पर आज तक कोई कार्यवाही नही की गयी जिससे दुखी होकर जिला प्रशासन व पुलिस प्रशासन को ज्ञापन के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है। जन समस्याओ को लेकर मांग पूरी कराई जाये। जिसकी अध्यक्षता मण्डल अध्यक्ष/पूर्व प्रत्याशी बिसवा रामलखन गौतम ने किया तथा संचालन मण्डल सचिव सियाराम भार्गव ने किया ।

मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की जनता को मुक्ति दें और वापस अपने मठ जाएं : लल्लू

Image
लखनऊ  (सिराज टाइम्स न्यूज़)  प्रदेश में अपराधियों - बलात्कारियों और माफियाओं के बोलबाला है , बीजेपी सरकार बनने के दलितों पर अत्याचार बढ़ा है खासतौर पर महिलाओं के साथ घटनायें बढ़ी हैं ,जो यह अयोध्या की घटना है इस तरह की घटनाएं रोज हो रही हैं बीजेपी के सांसद बलात्कारी हैं जेल जातें हैं और वापस आने पर उनका फूल मालाओं से स्वागत किया जाता है बीजेपी सरकार की मानवता मर चुकी है, सरकार का इन्हें सरंक्षण है जिसकी वजह से अधिकारी शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही करते, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ प्रदेश की कानून व्यवस्था सँभाल पाने में पूरी तरह फेल हो गए हैं उनसे अनुरोध है कि उत्तर प्रदेश की जनता को मुक्ति दें और वापस अपने मठ गोरखपुर जाएं।  उक्त बातें उत्तर प्रदेश कांग्रेस - अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहीं। आज श्री लल्लू अयोध्या पहुँचें और मृतक लड़की के परिवार से मिले और उनके दुखड़े को सुना, परिवार जनों ने श्री लल्लू को प्रशासन की लापरवाही से बिटिया की जान चले जाने का आरोप लगाया, मृतक लड़की की माँ का रो-रो कर बुरा हाल था, दुःखी मां ने आरोप लगाया मेरी नाबालिग बिटिया जो अभी सही से दुनिया भी नही ...

कोतवाली बिसवां के द्वारा स्मार्ट पोलिसिंग के अंतर्गत चला सफाई अभियान

Image
बिसवां पुलिस एक बार फिर चर्चा में , हो रही जमकर  तारीफें ! बिसवाँ, सीतापुर  (सिराज टाइम्स न्यूज़)  कोतवाली बिसवां के द्वारा स्मार्ट पोलिसिंग के अंतर्गत ग्राम प्रधान, सभासद, पत्रकार,  अधिवक्ता एवं स्थानीय निवासियों के माध्यम से शराब बनाने वाले गांव ईदगाह पुरवा में आज जोर - शोर से सफाई अभियान  का आगाज़ किया गया। यह स्वच्छता अभियान प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार राय के नेतृत्व में  सफल रहा।  इस सफाई अभियान में बंद नालियों को खुलवाया गया तथा गलियों की भी सफाई की गई। जिसमे  ग्रामीणों ने भरपूर सहयोग प्रदान किया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार राय ने बताया कि इस गांव में अवैध मादक द्रव्य की भी बिक्री होती थी जिसपर नियंत्रण कर लिया गया है अब लोगों को साफ सफाई की तरफ प्रेरित किया जा रहा है तथा बच्चो की व विशेष कर बालिकाओं की शिक्षा पर  अधिक प्रयास की आवश्यकता है। इन बच्चों के माता- पिता को समझाने की जरूरत है कि ये अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें। सफाई अभियान नगर के निकटवर्ती गावों में निरंतर चलता रहेगा साथ ही शैक्षिक वातावरण को भी बनाने का भी प्...

ठाकुरगंज में दिनदहाड़े , युवक की सिर कूचकर हत्या

लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) मिली जानकारी के अनुसार आज ठाकुरगंज में  दिनदहाड़े एक युवक की सिर कूचकर हत्या कर दी गई। युवक घर पर अकेला था। एडीसीपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी के मुताबिक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। हत्यारे ने हथौड़ी से ताबड़तोड़ वार कर युवक की हत्या की थी। बरौरा हुसैनबाड़ी निवासी मुन्नीलाल कन्नौजिया के बेटे राजकुमार मजदूरी करते थे। मुन्नीलाल के मुताबिक शनिवार दोपहर करीब ढ़ाई बजे बेटे ने उन्हें 20 रुपये दिए थे और कंडा खरीदकर लाने को कहा था। रुपये लेकर मुन्नीलाल बाहर चले गए थे। थोड़ी देर बाद जब वह वापस लौटे तो उनका बेटा लहूलुहान अवस्था में फर्श पर पड़ा मिला। यह देख मुन्नीलाल ने शोर मचाया। आसपास के लोग वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि राजकुमार की पत्नी कंचन बेटे व बेटी के साथ दिल्ली में रहती है। अब देखना यह है कि उक्त मामले मे कितनी कार्यवाई होती है। 

पेड़ पर अधेड़ का शव लटकता मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प

पहला , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) पेड़ पर अधेड़ का शव लटकता मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। मिली जानकारी के अनुसार थाना सदरपुर क्षेत्र के एक गांव के निकट एक पेड़ पर अधेड़ का शव लटकता मिला।   सूचना पर पहुची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु सीतापुर भेज दिया मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम त्रिलोकपुर मजरा महरिया निवासी कौसिक कुमार35वर्ष पुत्र महाबीर निवासी सूत्रों के मुताबिक पूर्व निवासी थाना तालगांव क्षेत्र अमाबा का है जो अपनी ससुराल में रह कर बिसवां सदरपुर मार्ग के जदबापुर गांव के सामने रोड पर चाट की दुकान लगता था का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रोड़ के पड़ोस घर से कुछ दूरी पर पेड़ से लटकता हुआ शुक्रवार सुबह मिला जिसकी सूचना ग्रामीनो ने घर वालो को दी व पुलिस को दी सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु सीतापुर भेज दिया इस संबंध में थाना अध्यक्ष सदरपुर दिनेश सिंह ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है रिपोर्ट के अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी म्रतक के दो छोटे छोटे बच्चे है। ...

वेदमन्त्रों से हवन कार्य आरंभ हुआ

Image
बिसवां ,  सीतापुर   (सिराज टाइम्स न्यूज़)  यहां के मानस मन्दिर स्थल पर चल रहे सप्तदिवसिय श्री महा बिष्णु यज्ञ के दूसरे दिवस में यज्ञचार्यो द्वारा यजमान से अरणी का व विश्वकर्मा का पूजन कार्य करवाकर फिर अरणी मंथन करवाया गया तथा आचार्यो द्वारा अग्नि सूक्त वश्री बिष्णु सूक्त का सस्वर वाचन आरम्भ किया गया अरणी की रस्सी को सपत्नीक यजमान रामनाथ शुक्ल बैद्य  रामकिशोर शुक्ल दिलीप शुक्ल जगदीश शुक्ल गया प्रसाद अवस्थी आदि ने भाग लिया अग्निदेव के प्रकट होते ही जयकारों से यज्ञ स्थल गुंजायमान  होगया पुनः वेदमन्त्रों से हवन कार्य आरंभ हो गया  तथा हरदोई से पधारे रामकथा व्यास प्रभात शास्त्री ने रामजन्म की कथा सुनाकर उपलब्ध श्रोताओं का मन मोह लिया मानस मन्दिर समिति के अध्यक्ष  रामकिशोर शुक्ल ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रतिदिन 17 फरवरी तक चलेगा यज्ञचार्यो में अवधेश शास्त्री श्रवण शास्त्री राकेश शुक्ल उमाशंकर शुक्ल त्रिपुरारी शुक्ल शंकर दयाल शुक्ल अभिनंदन मिश्र आदि वैदिक मण्डल उपस्थित रहा। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।  

प्रसिद्ध साहित्यकार सन्दीप सरस को मिला सम्मान

Image
बिसवां , सीतापुर  (सिराज टाइम्स न्यूज़) बिसवाँ नगर के प्रख्यात साहित्यकार संदीप मिश्र सरस को सारस्वत सम्मान मिला है। आपको बता दें गत दिनों गृह मंत्रालय भारत सरकार के राजभाषा विभाग द्वारा सीतापुर जनपद के लालबाग पार्क परिसर में आयोजित हिन्दी सम्मान समर्पण समारोह में मुख्य अतिथि, हृदय नारायण दीक्षित (विधानसभा अध्यक्ष लखनऊ) ने सम्मानित किया । भाषा भारती न्यास, सीतापुर द्वारा संयोजित उक्त सम्मान समारोह में सन्दीप सरस को उनके काव्य संग्रह 'कुछ ग़ज़लें कुछ गीत हमारे' के लिए महाकवि सूरदास सम्मान देते हुए साहित्य श्री की मानद उपाधि प्रदान की गयी। उल्लेखनीय है कि 'साहित्य सृजन मंच' के संस्थापक/अध्यक्ष  संदीप 'सरस', अपने चर्चित कॉलम 'विमर्श', 'बेबाक', संवाद व 'कलमकार' के माध्यम से साहित्य में सक्रिय अवदान देते रहे हैं। न्यूज18, आकाशवाणी व दूरदर्शन लखनऊ से आप के काव्य पाठ का प्रसारण कई बार हो चुका है। उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान लखनऊ, अवधी सांस्कृतिक प्रतिष्ठान नेपाल व अवध भारती संस्थान, लखनऊ से पुरस्कृत संदीप सरस सैकड़ों पुरस्कार व सम्मान अर्जित कर चुक...

विधानसभा अध्यक्ष ने कमलेश मौर्य को सम्मानित किया

Image
बिसवाँ , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) यहां के साहित्यकार कमलेश मौर्य मृदु को भाषा भारती न्यास सीतापुर द्वारा तुलसीदास स्मृति सम्मान  उ प्र के विधानसभा अध्यक्ष  ह्दय नारायण दीक्षित द्वारा प्रदान किया गया । सम्मान स्वरूप उन्हें शाल, श्री फल, स्फटिक माल, माला एवं सम्मान पत्र भेंट किया गया। इस सम्मान हेतु नगर की तमाम साहित्यकारों, साहित्यिक सामाजिक संस्थाओं ने उन्हें बधाई दी है। बधाई देने वालो में प्रमुख है क्षेत्रीय सांसद राजेश वर्मा,विधायक महेंद्र सिंह यादव, पूर्व एमएलसी राकेश सिंह, भरत त्रिपाठी, पूर्व विधायक अजीत मेहरोत्रा, बिसवां लाईयर्स एशोसियेशन के अध्यक्ष राजेश सिंह एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष बृजेश नारायण गुप्ता, सृजन साहित्यिक संस्थान के अध्यक्ष रामकुमार सुरत, सचिव संदीप सरस, संस्कार भारती के अध्यक्ष भगवत शरण श्रीवास्तव, महामंत्री घनश्याम शर्मा, कला कुंज के संपादक पद्मकांत प्रभात, पत्रकार संजय पांडे, आशीष मिश्र, विनोद गर्ग, राजीव बाजपेयी, नीरज श्रीवास्तव, आर एन सिंह, समाजसेवी शिवकुमार खेतान, डा के जी मिश्र, डा राकेश, शायर इकबाल बिसवानी, आनंद खत्री, अरविंद मधुप आदि। श्री मृदु ...

मोटरसाइकिल सवार ने मारी जोरदार टक्कर

रामकोट , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) मिली जानकारी के अनुसार यहां के  निवासी छोटेलाल पुत्र रिक्खी उम्र लगभग 62 वर्ष अपने खेत  को देखने के लिए घर से निकले थे जैसे ही नहर की पुलिया के पास पहुंचे थे मिश्रिख तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवार UP34J 8592 ने जोरदार टक्कर मार  दी टक्कर इतनी तेज थी वृद्ध उछलकर दूर जा गिरा घटनास्थल पर पहुंची 112  की मदद  से इलाज हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 

पूर्व विधायक जासमीर अंसारी ने मृतकों के आश्रित को आर्थिक मदद दी

Image
  ● पूर्व एमएलसी  राकेश सिंह ने एसडीएम बिसवां सुरेश कुमार से फोन पर मदद की बात कही बिसवां , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) पूर्व विधायक जासमीर अंसारी ने बिसवां के ग्राम चंदन महमूदपुर पहुंचकर मुसीबतज़दा परिजनों को ढांढस  बंधाया और शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान पूर्व विधायक ने परिवार वालों से हादसे की जानकारी ली,  तथा पांच  हज़ार रूपये की आर्थिक मदद एक ही परिवार के पांच लोगों के मृतकों के आश्रित को दी। मृतिका शायरा के भाई ने बताया की उसने ही पूरे परिवार  की अंत्येष्टि क्रिया की। इसी दौरान पूर्व एमएलसी सीतापुर , राकेश सिंह ने भी इस बेहद ग़मगी़न घड़ी में मुलाकात की।  जब गांव वालों ने श्री सिंह को कोई भी आर्थिक मदद न  मिल पाने की बात बताई तो पूर्व एमएलसी ने एसडीएम बिसवां सुरेश कुमार से फोन पर वार्ता की। और प्रशासन द्वारा हर संभव मदद की बात कही । इस पर उप जिलाधिकारी ने मदद का आश्वासन दिया।  पूर्व विधायक लहरपुर जासमीर अंसारी व भाजपा नेता - पूर्व एमएलसी राकेश सिंह काफी समय तक  ग़मगी़न परिवार के साथ दिखे और उनके दुख में साथ देते रहें। इस दौरान हाफ़ि...

हम लोगो को छोटे छोटे मामलों पर विवाद नही करना चाहिए : राजकुमार गुप्ता

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) अजीम मेमोरियल नेशनल पीजी कॉलेज बेनीपुर में विधिक साक्षरता सेवा के तहत एडी आर मध्यस्थता एवं लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु  गोष्टी का आयोजन हुआ ।  जिसमें प्राधिकरण के सचिव तहसीलदार बिसवां राजकुमार गुप्ता ने कहा कि हम लोगो को छोटे छोटे मामलों पर विवाद नही करना चाहिए इससे हमारा आर्थिक, सामाजिक एवं समय सभी का नुकसान हॉट्स है एवं श्री गुप्ता ने लोक अदालत पर भी चर्चा की । कार्यक्रम का संचालन लेखपाल नीलेश यादव ने किया । उक्त अवसर पर  न्याय लिपिक भूपेश कुमार सिंह,कालेज प्रबन्ध समिति के फहीम खान ,शिक्षक-शिक्षिकायें एवं भारी संख्या में छात्र छात्राएं एवं कालेज के कर्मचारी उपस्थित रहे । यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।

विद्यालय में खेलकूद प्रतियोगिता आयोजित

Image
मानपुर , सीतापुर । मानपुर के कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय मे खेलकूद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।   जिसमें कबड्डी  खो खो आदि कई खेलो मैं विद्यालय की छात्राओं ने भाग लिया जो बहुत ही सराहनीय रहासमारोह के मुख्य अतिथि के रूप में खंड शिक्षा अधिकारी बिसवां जितेंद्र बहादुर चौधरी, ने छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा खेलकूद से आपसी सौहार्द की भावनाएं बढ़ती हैं इस अवसर पर जिला बालिका शिक्षा समन्वयक शैलेश गुप्ता, जिला व्यायाम शिक्षक राज शर्मा, ब्लाक समन्वयक जुनेद खान , वार्डेन मिथिलेश सिंह, खेल शिक्षक अजीत स्वरूप अवस्थी, खेल शिक्षक सुनील भार्गव, खेल शिक्षक संदीप, शिक्षक भावना, अर्चना, पदमा, जीनत, संतोष, प्रियंका, निखिल मेहरोत्रा आदि लोगों ने कार्यक्रम में भाग लिया विद्यालय वार्डन मिथिलेश सिंह के द्वारा बहुत ही अच्छी व्यवस्था की गई थी जिसकी प्रशंसा उपस्थित कई अतिथियों  ने की जो एक सराहनीय कदम रहा। 

हरिजन समाज के  लोगों का  शौचालय योजना से बाइकाट

Image
खैराबाद , सीतापुर ।  खैराबाद नगर क्षेत्र अंतर्गत जहां एक और प्रदेश व  केंद्र सरकार करोड़ों रुपया सर्वेक्षण अभियान को सफल बनाने में पूर्व  जोर आजमाइश में लगी हैं तो वहीं दूसरी और नगरपालिका के ई0ओ0 हुकूमत की सफलता को विफल बनाने में करोड़ों रुपया का बंदरबांट कर डकार गए ।  गौरतलब है कि सर्वेक्षण अभियान  के तहत हरिजन समाज के दर्जनों परिवार को शौचालय के नाम पर कागजी ,वीडियोग्राफी, विज्ञापन के जरिए बेवकूफ  बनाने का कार्य किया गया है।  हाल ही में नगर पालिका कर्मचारियों ने सर्वेक्षण अभियान की तर्ज पर  नगर के लोगों को मोबाइल एप्स से जोड़ने का कार्य नहीं बल्कि बेवकूफ बनाने का  कार्य किया गाया है। हरिजन  समाज के  दर्जनों परिवार के लोगों ने कहा कि ऑनलाइन कराने के बावजूद नहीं मिला शौचालय का वजूद,  यहां तक कि  सामुदायिक शौचालय भी नहीं बनवाया गया , हरिजन समाज के लोग डीएम को  ज्ञापन देकर  सर्वेक्षण अभियान कि पोल खोलेंगे । 

समाजसेवी डा० हाजी तवक्कुल हुसैन सुपुर्दे खाक़ किये गये

बिसवां, सीतापुर  (सिराज टाइम्स न्यूज़)  बिसवां की माअरूफ शख्सियत और इमाम ईदगाह , मौलाना जावेद इक़बाल नदवी व जमीयत उलेमा के नायब जिला सदर मौलाना आसिम इक़बाल नदवी के पिता  डॉक्टर हाजी तवक्कुल हुसैन का कल शाम 8 बजे के करीब संजय गांधी अस्पताल लखनऊ मे इन्तिक़ाल हो गया था। जिनकी तदफीन हज़रत चौपान शहीद कब्रिस्तान में बड़े जमावड़े के बीच हुई। जनाज़े की नमाज़ जुमा बाद  कंकर वाली शाही जामा मस्जिद में अदा की गई। श्री हुसैन के परिवार में 5 पुत्रियां और 6 पुत्र हैं। जिसमें मौलाना जावेद इकबाल नदवी बिसवां ईदगाह के इमाम हैं , और मौलाना आसिम इकबाल नदवी जमीअत उलेमा के जिला उपाध्यक्ष है। डा० हाजी तवक्कुल हुसैन का  समाज सेवा के कार्य में  हमेशा भरपूर सहयोग रहता था। उक्त देहांत की खबर सुनते ही शहर के तमाम लोगों की भीड़ उनके घर की तरफ चल दी।  जासमीर अंसारी पूर्व विधायक लहरपुर , राकेश सिंह , पूर्व एमएलसी सीतापुर , अफजा़ल कौसर,  नरेंद्र वर्मा , विधायक महमूदाबाद आनंद भदौरिया एमएलसी सीतापुर ,निर्मल वर्मा , पूर्व विधायक ,पूर्व विधायक रामपाल यादव, पूर्व सपा जिला अध्यक्ष शमीम कौसर ...

डॉक्टर हाजी तवक्कुल हुसैन का हुआ इन्तिक़ाल

बिसवां , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) बिसवां की माअरूफ शख्सियत डॉक्टर हाजी तवक्कुल हुसैन का आज शाम 8 बजे के करीब संजय गांधी अस्पताल लखनऊ मे इन्तिक़ाल हो गया। मरहूम गुजिश्ता कई रोज़ से ज़ेरे इलाज थे। इनके इन्तिक़ाल की ख़बर सुनते ही शहर के लोगों की भीड़ उनके घर पर जमा हो गई है।  

मुख्यमंत्री ने गैस रिसाव से हुई 7 लोगों की मौत के मामले को संज्ञान में लिया, तो 10 - 10 लाख का मुआवजा दिए जाने की सामाजिक संस्था ने की मांग

बिसवां , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला सीतापुर के कस्बा बिसवां स्थित ग्राम जलालपुर में केमिकल  फैक्ट्री में गैस रिसाव से हुई 7 लोगों की मौत के मामले को संज्ञान में लिया है । तो वहीं मुख्यमंत्री से मृतकों के आश्रितों को 10 - 10 लाख का  मुआवजा दिए जाने की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था जिगर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के सचिव सिराज अहमद व युवा समाजसेवी वहाजुद्दीन ग़ौरी ने मांग की है। बताते चलें कि तथाकथित गुप्ता केमिकल फैक्ट्री में शारदा सहायक नहर के किनारे जलालपुर पुल के पास  जहरीली गैस का रिसाव हो जाने से 3 बच्चे , एक महिला,  3 आदमी तथा 4- 5  कुत्तों की मृत्यु हो गई थी , जिनके नाम अफरोज 8 वर्ष, शायरा (10) आठ माह की नवजात बालिका पुत्र अतीक (50) तथा उनकी पत्नी पहलवान (60) वर्ष है।  क्षेत्र में वर्षों से अवैध रूप से  कारखाने चल रहे हैं।

तथाकथित गुप्ता केमिकल फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव , कई इंसान व जानवर मरे

Image
बिसवां , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) शारदा सहायक नहर के किनारे जलालपुर पुल के पास एक तथाकथित गुप्ता केमिकल फैक्ट्री में  जहरीली गैस का रिसाव हो जाने से अफरा-तफरी का माहौल मचा हुआ है। अपुष्ट सूचना के अनुसार जलालपुर केमिकल फैक्ट्री,  में रात्रि में जहरीली गैस का रिसाव हो गया , जिससे 3 बच्चे , एक महिला,  3 आदमी तथा 4- 5  कुत्तों की मृत्यु हो गई।  आला अधिकारी व पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद रहा।  उक्त गांव में इस भयंकर हादसे से अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है , भयंकर बदबू ने पूरे गांव को भयभीत कर रखा है।  मरने वालों में अफरोज 8 वर्ष, शायरा (10) आठ माह की नवजात बालिका पुत्र अतीक (50) तथा उनकी पत्नी पहलवान (60) वर्ष है। यह जानकारी  सूत्रों द्वारा मिली। क्षेत्र में तथाकथित दरी के के  कारखाने चल रहे हैं। यह कारखाने जनहित मे न चलकर स्वार्थ हित में है।

संविधान बचाओ देश बचाओ अभियान के द्वारा कड़ी भर्त्सना की गई

Image
लखनऊ : यू०पी० के  पूर्व राज्यपाल  अजीज कुरैशी सहित तमाम लोगों के साथ नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से कैंडल मार्च निकाल रहे थे।  इसी मामले को लेकर श्री कुरैशी समेत 8 लोगों के खिलाफ गोमतीनगर थाने में धारा 144 सीआरपीसी के तहत केस दर्ज किया गया।  CAA ,  NRC & NPR के खिलाफ आंदोलन चलाने वाले संविधान बचाओ देश बचाओ अभियान 'SBDBA अभियान' के द्वारा कड़ी भर्त्सना की गई।  कन्वीनर अमीक़ जामेई ने कहा कि दमन का प्रतीक बन चुकी धारा 144 को पूरे देश से खत्म किया जाना चाहिए। चेयरमैन प्रो. रमेश दीक्षित ने लखनऊ पुलिस पर संविधान की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि  शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का अधिकार नागरिकों का संविधानिक अधिकार है। जिस तरह से योगी की पुलिस दमन करने पर उतारू है उससे सीएए , एनआरसी, एनपीआर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन बन्द नहीं होने वाले। उक्त ख़बर प्रेस रिलीज़  द्वारा दी गई। 

दिल्‍ली में कोरोना वायरस जैसे मिलते जुलते लक्षण देखे गये

नई दिल्‍ली।  मिली जानकारी के अनुसार राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में कोरोना वायरस जैसे मिलते जुलते लक्षण देखे गये।  पांच मरीजों को दिल्‍ली कैंट बेस अस्‍पताल में भर्ती किया गया है। इन मरीजों को खांसी और जुकाम के लक्षण दिखने के बाद बेहतर इलाज के लिए मानेसर के क्वारंटाइन फैसिलिटी से बेस अस्पताल जाया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक, केरल में कोरोना वायरस का तीसरा मामला सामने आने के बाद सरकार ने यह कदम उठाया है। केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने यह जानकारी दी है। उन्‍होंने बताया कि यह टास्‍क फोर्स उन सभी एहतियाती कदमों पर गौर करेगी जो वायरस को फैलने से रोकने के लिए उठाए जा सकते हैं।  यह जानकारी मीडिया में आने के बाद प्रकाशित की गई।

मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया

Image
सीतापुर ।  मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले मे जिले के 06 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों समेत कुल 66 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क जांच व इलाज की सुविधा दी गई। शहरी क्षेत्र में मेले का शुभारंभ जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने जिला अस्पताल में बने अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गापुरवा में किया तो ग्रामीण क्षेत्रों में भी क्षेत्रीय विधायक व ब्लॉक प्रमुख व उनके प्रतिनिधियों ने मेले का उद्घाटन किया। मेले में मौसमी बुखार की जांच के अलावा प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के साथ गर्भवती, बाल और किशोर स्वास्थ्य से जुड़ी जांच पर खास जोर रहा। शहर के में मेले का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने कहा कि  लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने एवं बेहतर चिकित्सा सुविधा आसानी से उपलब्ध कराने हेतु इन मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही मेलों के माध्यम से लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें इनसे लाभान्वित भी किया जाएगा। इस आयोजन में स्वयंसेवी योगदान के लिए निजी क्षेत्र के चिकित्सकों को भी आगे आने चाहिए। प्रयास हो कि मेले में वह सभी सुविधाएं एक ही जगह ...

2018 में इन सेंटरों पर किराए की कोख से पांच हजार बच्चों का जन्म हुआ

लखनऊ । प्राप्त सूचना के अनुसार  इंडियन सोसाइटी ऑफ थर्ड पार्टी रिप्रोडक्शन की सचिव डॉ. शिवानी सचदेवा गौर ने कहा कि बिल लोकसभा में गत वर्ष पास हुआ। राज्यसभा में पास होकर कानून में तब्दील हो जाएगा। वहीं, सिर्फ लोकसभा से पास होने पर ही देश में गत वर्ष सेरोगेसी मदर-चाइल्ड का ग्राफ काफी घट गया। देशभर के तीन हजार आइवीएफ सेंटरों पर सेरोगेसी मदर-चाइल्ड केयर की सुविधा है। वर्ष 2018 में इन सेंटरों पर किराए की कोख से वर्ष भर में करीब पांच हजार बच्चों का जन्म हुआ। वहीं वर्ष 2019 में दंपतियों ने सरोगेसी मदर से मुंह फेर लिया। ऐसे में गत वर्ष सिर्फ दो हजार शिशुओं ने ही सरोगेसी मदर से जन्म दिया। गुजरात से आए सोसाइटी के संरक्षक डॉ. सुधीर शाह के मुताबिक दरअसल, सरोगेसी में कोई भी दंपती एक महिला से करता है। उसमें आइवीएफ तकनीक से गर्भाधान कराया जाता है। इसके लिए दपंती महिला व गर्भस्थ शिशु की देखभाल के लिए रकम देते हैं। इस तरह सरोगेट मदर का चयन करने वालों में 50 फीसद अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, स्विटजरलैंड के नागरिक व अप्रवासी भारतीय सरोगेट हैं।  उक्त जानकारी मीडिया मे आने के बाद प्रकाशित की ...