असहाय-गरीबों की सेवा करना हमारा कर्तव्य है : राजेश वर्मा
● आसरा-आवास पात्र लाभार्थियों को किये गये वितरित बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) असहाय-गरीबों की सेवा करना हमारा कर्तव्य है। सरकार की मंशा है कि गरीबो को पक्की छत उपलब्ध करवाना , तथा सरकार गरीबो हेतु ही काम कर रही है। यह बातें सीतापुर सांसद राजेश वर्मा ने मुख्य अतिथि की हैसियत से आसरा-आवास वितरण के दौरान नगर पालिका मैरिज हाल में कही। विशिष्ट अतिथि बिसवां विधायक महेंद्र सिंह यादव रहे। संचालन साहित्यकार संदीप सरस ने किया। उक्त अवसर पर उपजिलाधिकारी बिसवां सुरेश कुमार, तहसीलदार राज कुमार गुप्ता , अध्यक्ष सीमा राजू जैन , अधिशासी अधिकारी डा० देवेन्द्र श्रीवास्तव , लेखपाल नीलेश यादव तथा सभासदगण सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।