बालक की ट्रेन से कटकर मौत हो गई
बिसवाँ, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) आज सीतापुर रेलवे क्रॉसिंग पर उस वक्त हाहाकार मच गया जब 15 वर्षीय एक बालक ट्रेन की चपेट में आ गया। मिली जानकारी के अनुसार बिसवाँ से कुछ ही दूरी पर बसा ग्राम संरैया के निवासी जीशान पुत्र लतीफ (15) की मानसिक स्थिति ठीक ना होने के कारण आज दोपहर ट्रेन से कटकर मौत हो गई। स्वर्गीय जीशान की मौत से उनके घरवाले गहरे सदमे में है।