दबंगई से परेशान पीड़ित परिवार ने मुख्यमंत्री को भेजा प्रार्थना पत्र
संडीला , हरदोई (नूरुद्दीन नूर की रिपोर्ट) नगर मे पीड़ित की भूमि पर दबंगों द्वारा अवैध निर्माण कार्य का मामला प्रकाश में आया है। ज्ञात हो कि धनीराम पुत्र कन्हैया लाल की खिन्नी टोला अशराफ टोला वार्ड नंबर 8 संडीला जिला हरदोई का निवासी है पीड़ित धनीराम की जमीन पर वार्ड संख्या 8 में नंदू बीड़ी कारखाना के निकट मोहल्ला खिन्नी टोला व अशराफ टोला विपक्षी गढ़ सुमेर पुत्र बराती व रेशमा पत्नी सुमेर रेहान पुत्र सुमेर आदि लोग अपनी दबंगई के दम पर जबरदस्ती अवैध निर्माण कार्य करवा रहे हैं।
जबकि पीड़ित द्वारा मुकदमा न्यायालय ,अपर सिविल जज सीडी हरदोई में मुकदमा अपराध संख्या 1002/ 8 विचाराधीन है जिसमें पीड़ित के पक्ष में स्थगन आदेश पारित किया गया था जिसमें अभ्रित तारीख पेशी 05/03/ 2020 है इसके बावजूद विपक्षी गढ़ अवैध निर्माण कार्य करवा रहा किंतु किसी भी समय कोई अनहोनी घटना घटित ना हो जाए इसलिए पीड़ित द्वारा न्यायपालिका में गुहार लगाई अर्थात इसके बावजूद न्यायपालिका के आदेशों की धज्जियां उड़ाते हुए दबंगों द्वारा बेखौफ पीड़ित की भूमि पर निर्माण कार्य करवा रहा ।पीड़ित का कहना है कि पुलिस महकमे व लेखपाल की सरपरस्ती में भूमि की पैमाइश आदेश पारित करा दिया जाए ।