दिल्‍ली में कोरोना वायरस जैसे मिलते जुलते लक्षण देखे गये

नई दिल्‍ली।  मिली जानकारी के अनुसार राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली में कोरोना वायरस जैसे मिलते जुलते लक्षण देखे गये।  पांच मरीजों को दिल्‍ली कैंट बेस अस्‍पताल में भर्ती किया गया है। इन मरीजों को खांसी और जुकाम के लक्षण दिखने के बाद बेहतर इलाज के लिए मानेसर के क्वारंटाइन फैसिलिटी से बेस अस्पताल जाया गया है। समाचार एजेंसी पीटीआइ की रिपोर्ट के मुताबिक, केरल में कोरोना वायरस का तीसरा मामला सामने आने के बाद सरकार ने यह कदम उठाया है। केंद्रीय मंत्री जी. किशन रेड्डी ने यह जानकारी दी है। उन्‍होंने बताया कि यह टास्‍क फोर्स उन सभी एहतियाती कदमों पर गौर करेगी जो वायरस को फैलने से रोकने के लिए उठाए जा सकते हैं।  यह जानकारी मीडिया में आने के बाद प्रकाशित की गई।


Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज