डॉक्टर हाजी तवक्कुल हुसैन का हुआ इन्तिक़ाल
बिसवां , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) बिसवां की माअरूफ शख्सियत डॉक्टर हाजी तवक्कुल हुसैन का आज शाम 8 बजे के करीब संजय गांधी अस्पताल लखनऊ मे इन्तिक़ाल हो गया। मरहूम गुजिश्ता कई रोज़ से ज़ेरे इलाज थे। इनके इन्तिक़ाल की ख़बर सुनते ही शहर के लोगों की भीड़ उनके घर पर जमा हो गई है।