ग्राम प्रधान भोला सिंह ने पत्रकार से की गुंडई , छीना माईक

● योगीराज में चौथा स्तंभ ख़तरे में,  पत्रकारों में आक्रोश ,  देंगे ज्ञापन
संडीला ,  हरदोई (नूरुद्दीन नूर की रिपोर्ट) संडीला के  उत्तर कोध (बेहड़ा) गांव के प्रधान भोला सिंह की गुंडई से पत्रकारों में आक्रोश व्याप्त है। मिली जानकारी के अनुसार एक हिंदी साप्ताहिक समाचार पत्र के संवाददाता ने जब उक्त गांव मे प्रधान द्वारा भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ी सरकारी योजनाओं व अन्य  गंभीर समस्याओं पर कवरेज करना प्रारंभ किया,  तो ग्राम वासियों ने खुलकर ग्राम प्रधान भोला सिंह तथा  ग्राम सचिव के काले  कारनामों का चिट्ठा बताना शुरू कर दिया ,तभी से प्रधान ने संवाददाता को देख लेने की धमकियां देना शुरू कर दिया।


आपको बता दें कि ग्राम पंचायत उत्तर कोध (ग्राम बेहडा़ ) वही गांव है जहां पर जनवरी माह 2020 मे खड़ंजा निर्माण - सुरेंद्र के घर से डामर रोड तक लगभग 300 मीटर तक बनी थी ! सोचने लायक बात तो यह है कि क्या महज़ 1 महीने में ही नई सड़क का हाल बद से बदतर हो जाएगा ? जब उक्त संवाददाता ने मौके पर जाकर इस सड़क की कवरेज की तो यह साफ हो गया कि ग्राम प्रधान भ्रष्टाचार में लिप्त हैं। क्योंकि सड़क मे घटिया सामग्री इस्तेमाल में लाई गई इसीलिए इस सड़क की हर ईट अलग -अलग थी। मोटर वाहन से चलना तो दूर , पैदल ही चलना ग्राम वासियों के लिए मुसीबत का सबब है।


जब संवाददाता ने उक्त संबंध में प्रधान भोला सिंह से बाइट लेनी चाहिए तब प्रधान ने पत्रकार से अभद्रता की , माइक आईडी छीन ली , और अपने दबंग गुंडों से उन्हें डराने की कोशिश की। जिसको लेकर पत्रकारों के अंदर उबाल है। तथा उप जिलाधिकारी संडीला को उक्त संदर्भ में पत्रकारों द्वारा ज्ञापन दिया जाएगा। 
 यदि वर्तमान सरकार में पत्रकारों की स्थिति का जायजा लिया जाए, तो पूर्व की सरकार से भी ज्यादा  योगी सरकार में पत्रकारों पर जुल्म हुए हैं। जहां एक तरफ उत्तर प्रदेश के योगी आदित्यनाथ भ्रष्टाचार खत्म करने की बात करते हैं। तो वहीं भ्रष्टाचार और गुंडई दोनों एक साथ करता दिखाई दे रहा प्रधान भोला सिंह।  जब मीडिया को समझता अपना गुलाम तो आम आदमी का क्या होता होगा हाल। 
प्रधान भोला सिंह पर अगर प्रशासन कार्रवाई नहीं करता है तो ऐसे ही कई प्रधानों के हौसले बुलंद होते जाएंगे ? और योगी सरकार को चूना लगा कर बदनाम करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ेंगे।



 


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया