हम लोगो को छोटे छोटे मामलों पर विवाद नही करना चाहिए : राजकुमार गुप्ता
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) अजीम मेमोरियल नेशनल पीजी कॉलेज बेनीपुर में विधिक साक्षरता सेवा के तहत एडी आर मध्यस्थता एवं लोक अदालत के प्रचार प्रसार हेतु गोष्टी का आयोजन हुआ । जिसमें प्राधिकरण के सचिव तहसीलदार बिसवां राजकुमार गुप्ता ने कहा कि हम लोगो को छोटे छोटे मामलों पर विवाद नही करना चाहिए इससे हमारा आर्थिक, सामाजिक एवं समय सभी का नुकसान हॉट्स है एवं श्री गुप्ता ने लोक अदालत पर भी चर्चा की । कार्यक्रम का संचालन लेखपाल नीलेश यादव ने किया । उक्त अवसर पर न्याय लिपिक भूपेश कुमार सिंह,कालेज प्रबन्ध समिति के फहीम खान ,शिक्षक-शिक्षिकायें एवं भारी संख्या में छात्र छात्राएं एवं कालेज के कर्मचारी उपस्थित रहे । यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।