हरिजन समाज के  लोगों का  शौचालय योजना से बाइकाट

खैराबाद , सीतापुर ।  खैराबाद नगर क्षेत्र अंतर्गत जहां एक और प्रदेश व  केंद्र सरकार करोड़ों रुपया सर्वेक्षण अभियान को सफल बनाने में पूर्व  जोर आजमाइश में लगी हैं तो वहीं दूसरी और नगरपालिका के ई0ओ0 हुकूमत की सफलता को विफल बनाने में करोड़ों रुपया का बंदरबांट कर डकार गए । 
गौरतलब है कि सर्वेक्षण अभियान  के तहत हरिजन समाज के दर्जनों परिवार को शौचालय के नाम पर कागजी ,वीडियोग्राफी, विज्ञापन के जरिए बेवकूफ  बनाने का कार्य किया गया है। 
हाल ही में नगर पालिका कर्मचारियों ने सर्वेक्षण अभियान की तर्ज पर  नगर के लोगों को मोबाइल एप्स से जोड़ने का कार्य नहीं बल्कि बेवकूफ बनाने का  कार्य किया गाया है। हरिजन  समाज के  दर्जनों परिवार के लोगों ने कहा कि ऑनलाइन कराने के बावजूद नहीं मिला शौचालय का वजूद,  यहां तक कि  सामुदायिक शौचालय भी नहीं बनवाया गया , हरिजन समाज के लोग डीएम को  ज्ञापन देकर  सर्वेक्षण अभियान कि पोल खोलेंगे । 



Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया