जाम में झाम से लोग परेशान
संडीला, हरदोई (नूरुद्दीन नूर की रिपोर्ट) संडीला कस्बा क्षेत्र अंतर्गत संडीला - लखनऊ , हरदोई चौराहे से रेलवे क्रॉसिंग होते हुए सदर बाजार में दुकानदार अपनी दुकानों का सामान मेन रोड पर फैला देते हैं जिससे रास्ता सकरा हो जाता है और आए दिन जाम का झंझट झेलना पड़ता है कभी-कभी गंभीर मरीज को लेकर एंबुलेंस भी जाम में फंस जाती है जिससे मरीज की जान भी चली जाती है जब जाम में एंबुलेंस फस जाती है तो मरीज को उपचार नहीं मिल पाता है साथ ही नगर में लगभग 700 ई रिक्शा चल रहे हैं जिसको अधिकांश नाबालिक चला रहे हैं जबकि नियम है 18 वर्ष आयु होने के बाद ही कोई वाहन चलाएं पर संडीला नगर में अधिकांश नाबालिक बच्चे ई रिक्शा चला रहे हैं सड़क के दोनों तरफ पटरी दुकानदार अपना अपना सामान बिखेर देते हैं जिससे रास्ता सकरा हो जाता है संडीला बस स्टैंड से इमलिया बाग जाने के लिए एकमात्र रास्ता यही है बाईपास होकर लोग बड़े वाहन तो ले जाते हैं पर चार पहिया वाहन भी इसी रास्ते से होकर निकलते हैं जिससे जाम बन जाती है प्रशासन को चाहिए कि पटरी दुकानदारों से खाली रखी जाए जिससे राहगीरों को कोई दिक्कत ना हो ?