कविता राष्ट्र जागरण का सशक्त माध्यम है : महेंद्र सिंह यादव
बिसवां , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़)
कविता राष्ट्र जागरण का सशक्त माध्यम है। यह बात क्षेत्रीय विधायक महेंद्र सिंह यादव ने बाबा छोटेलाल बाल विद्यालय रामा भारी परिसर में राष्ट्रीय कवि सम्मेलन मे बतौर मुख्य अतिथि के रूप में कही। मिली जानकारी के अनुसार उक्त सम्मेलन में पद्म कांत शर्मा प्रभात ने कहा कविता हमारी संवेदना को जगाकर समाज में मनुष्यता का बीजारोपण करती है। संचलन किया संदीप अनुरागी ने तथा जगजीवन मिश्र ने मां वीणावादिनी की वंदना की। युवा कवि नितिन निश्छल ने देशभक्ति की भावना भरी, "एकता से भरा इक चमन चाहिए। मुझको भारत ही अपना वतन चाहिए।। गोंडा से आये जयदीप सिह सरस ने कहा, तीर तलवार की बात मत कीजिये। ब्यर्थ तकरार की बात मत कीजिये ।। ग्वालियर से पधारी कवयित्री कु. दीप्ति दीप ने जोगीरा सुनाकर वाहवाही लूटी, "माला जपने की उमर इश्क़ का भूत सवार। नई नवेली नारी लख टपकाते हैं लार।। " ओज कवि राजेश बाजपेयी प्रसून ने पढा, "भारत मां की आंखों में जब पीड़ा परी परी दिखाई है। तब मैंने कविता लिखने को अपनी कलम उठाई है।।बाराबंकी के डॉ शर्मेश शर्मा ने शहीदों को समर्पित अपना मुक्तक पढा,"शहीदों की सपूतों की कहानी कौन लिखेगा। जवानों की जवानी की रवानी कौन लिखेगा ।।
इसके अतिरिक्त जगन्नाथ दीक्षित निर्दोष, सनत कुमार वर्मा अनारी अनारी ,मंजुल मिश्र मंजर मंजर ,आकाश सरल,अभिषेक गुप्त,आलोक मिश्र, संजय सांवरा, अभिषेक शर्मा,ओम शर्मा, सुशील कुमार, अमित चौहान, धनीराम निर्धन,भानु प्रताप मौर्य अंश, संतोष मिश्र, अरुण कुमार ,कृष्ण गोपाल शुक्ला, श्रीमती लक्ष्मी शुक्ला , नितिन मिश्रा, विवेक अग्निहोत्री , मनोज अवस्थी सुखदेव , सिद्धांत अवस्थी,अध्यक्ष दिनेश मिश्रा राही, सुधीर श्रीवास्तव, श्याम सागर ,सोनी मिश्रा ,सुनील झंझटी, आकाश उमंग, ठहाकाश्री अनिल बांके ,जेपी अकेला, धर्मराज उपाध्याय,संचालक संदीप अनुरागी ,वरिष्ठ कवि केदारनाथ शुक्ल ,विनीत तिवारी, लव कुश शुक्ल, सम्मानित कवि डॉक्टर अम्बरीश अंबर, अजय प्रधान ,प्रदीप महाजन ,महेश अस्थानाप्रकाश ,श्रीमती प्रतिभा गुप्ता ,सतीश श्याम शिवकुमार व्यास ,घनश्याम शर्मा आदि कवियों ने काव्य पाठ से कवि सम्मेलन को ऊंचाइयों तक पहुंचाया । देर रात तक चलने वाले इस कवि सम्मेलन में 12 जिलों से आए 54 कवियों ने काव्य पाठ किया
प्रारंभ में लंबी चोटी रखने वाले भिनैनी निवासी करुणा दीक्षित को बाबा राम अवतार दास स्मृति सम्मान ,गांव के ही शिवबालक मौर्य को को बाबा छोटेलाल स्मृति सम्मान वरिष्ठ महिला श्रीमती कृपा देवी मौर्य को श्रीमती लक्ष्मी देवी स्मृति सम्मान पूर्व ग्राम प्रधान निजामुद्दीन उर्फ निजाम को वलीद अहमद उर्फ भूषण भूषण सम्मान ,मुंशी राम लखन मौर्य को स्वर्गीय सत्रोहन लाल मौर्य स्मृति सम्मान व रामचंद्र मौर्य को को स्वर्गीय राम कुमार द्विवेदी सम्मान से सम्मानित किया गया। इन्हें मुख्य अतिथि एवं विशेष अतिथियों द्वारा माला शाल व सम्मान पत्र देकर सम्मानित किया गया । इसी क्रम में गीतकार जगजीवन मिश्र को को मिश्र को को डॉ गणेश दत्त सारस्वत स्मृति सम्मान,हास्य कवि अजय प्रधान को चंद्रशेखर सिंह चंद सम्मान, डॉ सर्वेश शर्मा को काका बैसवारी सम्मान ,श्रीमती सोनी मिश्रा को श्रीमती गंगादेवी सम्मान, प्रदीप महाजन को बांकेलाल मिश्र लाल सम्मान ,युवा गीतकार आलोक मिश्र को पंडित चतुर्भुज शर्मा सम्मान , ठहाकाश्री अनिल बांके को स्वर्गीय राम कुमार कुमार द्विवेदी विचित्र स्मृति सम्मान स्मृति सम्मान ,ओम शर्मा ओम को लालजी वर्मा लाल स्मृति सम्मान ,विनीत तिवारी को लव कुश दीक्षित स्मृति दीक्षित स्मृति सम्मान, लव कुश शुक्ल शुक्ल को मंगल सिंह मंगल स्मृति सम्मान सम्मान , हास्य कवि सुनील झंझटी को अफसर बिसवानी स्मृति सम्मान ,डॉक्टर दीप्ति दीप को श्रीमती अनीता मौर्या स्मृति सम्मान, धनीराम निर्धन को शंकर लाल वर्मा सम्मान मंजुल मिश्र मंजर को रामनाथ जलोटा बब्बू जी सम्मान जयदीप सरस को बैजनाथ प्रसाद रस्तोगी स्मृति सम्मान ,सतीश श्याम को श्री श्रीकांत शर्मा कान्ह सम्मान,आकाश उमंग को गजराज यादव अमर स्मिथ सम्मान ,जगन्नाथ निर्दोष को रामलाल सारंग स्मृति सम्मान, प्रमोद पंचमेश को डॉक्टर श्यामसुंदर मधुप स्मृति सम्मान व श्रीमती प्रतिभा गुप्ता को श्रीमती गायत्री मौर्य सम्मान से सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर बाराबंकी के ओज कवि डॉक्टर अंबरीश अंबर का नागरिक अभिनंदन किया गया उन्हें स्वर्गीय मक्खन लाल लाल नन्हीं देवी सेवा समिति बिसवां की ओर से शिवकुमार खेतान ने ने अंग वस्त्र एवं स्मृति चिन्ह प्रदान किया इसके अतिरिक्त ग्राम प्रधान प्रतिनिधि निजामुद्दीन खुशीराम मौर्य देवकीनंदन मौर्य ,कुमारी कमरून ,अनिल मौर्य अनिल कुमार वर्मा, मधु इंडिया दरी फैक्ट्री से कुलदीप यादव ,कामता प्रसाद ,राजाराम गुप्ता कैलाशपति रस्तोगी , कु. दीप्ति दीप ,शालिनी पांडे सरल ने उन्हें मुख्य अतिथि के हाथों स्मृति भेंट प्रदान किया। बाबा छोटे लाल बाल विद्यालय विद्यालय बाल विद्यालय विद्यालय के अध्यक्ष खुशीराम मौर्य प्रधानाध्यापक अश्विनी कुमार श्रीवास्तव संस्कारभारती के महामंत्री रमेश मौर्य मुन्ना बलराम सिंह वर्मा ने अतिथियों को बैज लगाकर एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया कार्यक्रम संयोजक कमलेश मौर्य मृदु ने कवियों एवं अतिथियों का आभार प्रकट किया। उक्त अवसर पर अवकाश प्राप्त अपर आयुक्त विजय बहादुर सिंह, उपजिलाकारी बिसवां सुरेश कुमार, तहसीलदार , राजकुमार आदि गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। यह जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।