कोतवाली बिसवां के द्वारा स्मार्ट पोलिसिंग के अंतर्गत चला सफाई अभियान

बिसवां पुलिस एक बार फिर चर्चा में , हो रही जमकर  तारीफें !


बिसवाँ, सीतापुर  (सिराज टाइम्स न्यूज़)  कोतवाली बिसवां के द्वारा स्मार्ट पोलिसिंग के अंतर्गत ग्राम प्रधान, सभासद, पत्रकार,  अधिवक्ता एवं स्थानीय निवासियों के माध्यम से शराब बनाने वाले गांव ईदगाह पुरवा में आज जोर - शोर से सफाई अभियान  का आगाज़ किया गया। यह स्वच्छता अभियान प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार राय के नेतृत्व में  सफल रहा।  इस सफाई अभियान में बंद नालियों को खुलवाया गया तथा गलियों की भी सफाई की गई। जिसमे  ग्रामीणों ने भरपूर सहयोग प्रदान किया।


कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार राय ने बताया कि इस गांव में अवैध मादक द्रव्य की भी बिक्री होती थी जिसपर नियंत्रण कर लिया गया है अब लोगों को साफ सफाई की तरफ प्रेरित किया जा रहा है तथा बच्चो की व विशेष कर बालिकाओं की शिक्षा पर  अधिक प्रयास की आवश्यकता है। इन बच्चों के माता- पिता को समझाने की जरूरत है कि ये अपने बच्चों को स्कूल अवश्य भेजें। सफाई अभियान नगर के निकटवर्ती गावों में निरंतर चलता रहेगा साथ ही शैक्षिक वातावरण को भी बनाने का भी प्रयास किया जाएगा जिससे बालकों में अपराधी प्रवृत्ति को रोका जा सके।
ग्राम प्रधान आशा अवस्थी ने हमारे संवाददाता  से कहा कि विगत कई वर्षों से इस गांव में कोई भी सफाई कर्मी कार्यरत नहीं हैं इस संबंध में शासन व प्रशासन को भी सूचित किया जा चुका है अभी तक कोई भी कार्यवाही नहीं हुई है।
इस कार्यक्रम में पुलिस विभाग की  टीम में प्रमुख अतिरिक्त कोतवाली प्रभारी निरीक्षक बालकृष्ण मिश्रा, कस्बा इंचार्ज अजय रावत, एसआई निर्मल तिवारी, सत्यप्रकाश, अरविंद पांडेय ,पूर्व तहसीलदार राम अवतार,  मुदित सिंघल , राजेश श्रीवास्तव , कैलाश रस्तोगी सहित नगर के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे । 


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया