मोटरसाइकिल सवार ने मारी जोरदार टक्कर

रामकोट , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) मिली जानकारी के अनुसार यहां के  निवासी छोटेलाल पुत्र रिक्खी उम्र लगभग 62 वर्ष अपने खेत  को देखने के लिए घर से निकले थे जैसे ही नहर की पुलिया के पास पहुंचे थे मिश्रिख तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल सवार UP34J 8592 ने जोरदार टक्कर मार  दी टक्कर इतनी तेज थी वृद्ध उछलकर दूर जा गिरा घटनास्थल पर पहुंची 112  की मदद  से इलाज हेतु जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। 


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया