मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले का उद्घाटन किया
सीतापुर । मुख्यमंत्री आरोग्य स्वास्थ्य मेले मे जिले के 06 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों समेत कुल 66 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर निःशुल्क जांच व इलाज की सुविधा दी गई। शहरी क्षेत्र में मेले का शुभारंभ जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने जिला अस्पताल में बने अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र दुर्गापुरवा में किया तो ग्रामीण क्षेत्रों में भी क्षेत्रीय विधायक व ब्लॉक प्रमुख व उनके प्रतिनिधियों ने मेले का उद्घाटन किया। मेले में मौसमी बुखार की जांच के अलावा प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी सेवाओं के साथ गर्भवती, बाल और किशोर स्वास्थ्य से जुड़ी जांच पर खास जोर रहा।
शहर के में मेले का शुभारंभ करते हुए जिलाधिकारी अखिलेश तिवारी ने कहा कि लोगों को उनके स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने एवं बेहतर चिकित्सा सुविधा आसानी से उपलब्ध कराने हेतु इन मेलों का आयोजन किया जा रहा है। इसके साथ ही मेलों के माध्यम से लोगों को विभिन्न योजनाओं की जानकारी देते हुए उन्हें इनसे लाभान्वित भी किया जाएगा। इस आयोजन में स्वयंसेवी योगदान के लिए निजी क्षेत्र के चिकित्सकों को भी आगे आने चाहिए। प्रयास हो कि मेले में वह सभी सुविधाएं एक ही जगह पर लोगों को मिल जाएं जिसके लिए उन्हें बाकी दिनों में कामकाज छोड़कर अस्पतालों के चक्कर लगाने पड़ते हैं। मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ आलोक वर्मा.ने बताया कि 60 ग्रामीण प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों, जबकि 6 शहरी स्वास्थ्य केंद्रों पर मार्च 2020 तक लगातार प्रत्येक रविवार को कुल 9 स्वास्थ्य मेले लगाए जाने हैं। मेले का आयोजन सुबह दस बजे से अपराह्न 2.00 बजे तक किया जाएगा। इस अवसर पर मेले के नोडल अधिकारी डॉ उदय प्रताप समेत सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।