मुख्यमंत्री ने गैस रिसाव से हुई 7 लोगों की मौत के मामले को संज्ञान में लिया, तो 10 - 10 लाख का मुआवजा दिए जाने की सामाजिक संस्था ने की मांग
बिसवां , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जिला सीतापुर के कस्बा बिसवां स्थित ग्राम जलालपुर में केमिकल फैक्ट्री में गैस रिसाव से हुई 7 लोगों की मौत के मामले को संज्ञान में लिया है । तो वहीं मुख्यमंत्री से मृतकों के आश्रितों को 10 - 10 लाख का मुआवजा दिए जाने की प्रसिद्ध सामाजिक संस्था जिगर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के सचिव सिराज अहमद व युवा समाजसेवी वहाजुद्दीन ग़ौरी ने मांग की है। बताते चलें कि तथाकथित गुप्ता केमिकल फैक्ट्री में शारदा सहायक नहर के किनारे जलालपुर पुल के पास जहरीली गैस का रिसाव हो जाने से 3 बच्चे , एक महिला, 3 आदमी तथा 4- 5 कुत्तों की मृत्यु हो गई थी , जिनके नाम अफरोज 8 वर्ष, शायरा (10) आठ माह की नवजात बालिका पुत्र अतीक (50) तथा उनकी पत्नी पहलवान (60) वर्ष है। क्षेत्र में वर्षों से अवैध रूप से कारखाने चल रहे हैं।