मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की जनता को मुक्ति दें और वापस अपने मठ जाएं : लल्लू

लखनऊ  (सिराज टाइम्स न्यूज़)  प्रदेश में अपराधियों - बलात्कारियों और माफियाओं के बोलबाला है , बीजेपी सरकार बनने के दलितों पर अत्याचार बढ़ा है खासतौर पर महिलाओं के साथ घटनायें बढ़ी हैं ,जो यह अयोध्या की घटना है इस तरह की घटनाएं रोज हो रही हैं बीजेपी के सांसद बलात्कारी हैं जेल जातें हैं और वापस आने पर उनका फूल मालाओं से स्वागत किया जाता है बीजेपी सरकार की मानवता मर चुकी है, सरकार का इन्हें सरंक्षण है जिसकी वजह से अधिकारी शिकायत के बाद भी कोई कार्यवाही नही करते, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ प्रदेश की कानून व्यवस्था सँभाल पाने में पूरी तरह फेल हो गए हैं उनसे अनुरोध है कि उत्तर प्रदेश की जनता को मुक्ति दें और वापस अपने मठ गोरखपुर जाएं।  उक्त बातें उत्तर प्रदेश कांग्रेस - अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ने कहीं।


आज श्री लल्लू अयोध्या पहुँचें और मृतक लड़की के परिवार से मिले और उनके दुखड़े को सुना, परिवार जनों ने श्री लल्लू को प्रशासन की लापरवाही से बिटिया की जान चले जाने का आरोप लगाया, मृतक लड़की की माँ का रो-रो कर बुरा हाल था, दुःखी मां ने आरोप लगाया मेरी नाबालिग बिटिया जो अभी सही से दुनिया भी नही देख पाई थी उसकी जान ले ली, बिटिया से गैंगरेप के बाद अश्लील वीडियो बनाकर घर वालों को ब्लैकमेल करने की शिकायत SSP से करने के बाद कोई कार्यवाही नही हुई यदि SSP साहब थोड़ा ध्यान दे देते तो मेरी बिटिया बच जाती।घटना को सुनकर प्रदेश अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू जी भावुक हो गए उन्होंने पीड़ित परिवार को आश्वस्त किया कि कांग्रेस पार्टी आपके साथ है और पूरी लड़ाई लड़ेगी। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञपति के माध्यम से दी गई। 


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया