NSS कैंप में 140 वॉलिंटियर्स ने हिस्सा लिया

मोहाली, चण्डीगढ़ (नूरुद्दीन नूर की रिपोर्ट)  मिली जानकारी के अनुसार शहीद मेजर हरमिंदर पाल सिंह सरकारी कॉलेज मोहाली 6 फेस में सात दिनों का एनएसएस कैंप मे स्वच्छता  की शुरुआत  हुई ।  जिसमें एनएसएस के 140 वॉलिंटियर्स ने हिस्सा लिया इसमें से कुछ चुने गए । हमारे संवाद सूत्र के अनुसार यह कैंप दिन रात का है जिसमें उन बच्चों को बहुत कुछ सीखने को मिलेगा कैंप के पहले दिन की शुरुआत मैडम कोमल बरोका जी ने की ।कई ग्रुप बनाए गए जिसमें सभी ग्रुप्स ने बहुत अच्छे से काम किया और अच्छे से सिखा जिसमें से " निष्काम सेवक जथा " ग्रुप ने कैंप के दौरान कॉलेज में स्वच्छता बनाए रखने के लिए कॉलेज की सफाई की और सभी को संदेश दिया कि सफाई कितनी जरूरी है ।  सभी ग्रुप ने मिलकर कॉलेज को साफ सुथरा किया एवं गमलों को पेंट किया गया और उन्होंने अपने वातावरण को हरा-भरा रखने के लिए पौधे लगाए कैंप के दौरान सभी ने अपनी जिम्मेदारी निभाई एनएसएस वालंटियर "राकेश शर्मा " को लीडरशिप क्वालिटी दिखाने का मौका मिला एनएसएस प्रोग्राम प्रो घनश्याम सिंह ,  आशीष कुमार बाजपाई , मैडम सिमरनजीत कौर,  मैडम सरबजीत कौर द्वारा कैंप की अगुवाई की गई । उक्त सामाजिक प्रोग्राम की लोगों ने जमकर तारीफ की। 



Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया