पेड़ पर अधेड़ का शव लटकता मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प
पहला , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) पेड़ पर अधेड़ का शव लटकता मिलने से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया। मिली जानकारी के अनुसार थाना सदरपुर क्षेत्र के एक गांव के निकट एक पेड़ पर अधेड़ का शव लटकता मिला। सूचना पर पहुची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु सीतापुर भेज दिया मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र के ग्राम त्रिलोकपुर मजरा महरिया निवासी कौसिक कुमार35वर्ष पुत्र महाबीर निवासी सूत्रों के मुताबिक पूर्व निवासी थाना तालगांव क्षेत्र अमाबा का है जो अपनी ससुराल में रह कर बिसवां सदरपुर मार्ग के जदबापुर गांव के सामने रोड पर चाट की दुकान लगता था का शव संदिग्ध परिस्थितियों में रोड़ के पड़ोस घर से कुछ दूरी पर पेड़ से लटकता हुआ शुक्रवार सुबह मिला जिसकी सूचना ग्रामीनो ने घर वालो को दी व पुलिस को दी सूचना मिलते ही घर मे कोहराम मच गया सूचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अन्त्य परीक्षण हेतु सीतापुर भेज दिया इस संबंध में थाना अध्यक्ष सदरपुर दिनेश सिंह ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम हेतु भेज दिया गया है रिपोर्ट के अनुसार अग्रिम कार्यवाही की जाएगी म्रतक के दो छोटे छोटे बच्चे है।