पूर्व विधायक जासमीर अंसारी ने मृतकों के आश्रित को आर्थिक मदद दी

 पूर्व एमएलसी  राकेश सिंह ने एसडीएम बिसवां सुरेश कुमार से फोन पर मदद की बात कही


बिसवां , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) पूर्व विधायक जासमीर अंसारी ने बिसवां के ग्राम चंदन महमूदपुर पहुंचकर मुसीबतज़दा परिजनों को ढांढस  बंधाया और शोक संवेदना व्यक्त की। इस दौरान पूर्व विधायक ने परिवार वालों से हादसे की जानकारी ली,  तथा पांच  हज़ार रूपये की आर्थिक मदद एक ही परिवार के पांच लोगों के मृतकों के आश्रित को दी। मृतिका शायरा के भाई ने बताया की उसने ही पूरे परिवार  की अंत्येष्टि क्रिया की। इसी दौरान पूर्व एमएलसी सीतापुर , राकेश सिंह ने भी इस बेहद ग़मगी़न घड़ी में मुलाकात की।  जब गांव वालों ने श्री सिंह को कोई भी आर्थिक मदद न  मिल पाने की बात बताई तो पूर्व एमएलसी ने एसडीएम बिसवां सुरेश कुमार से फोन पर वार्ता की। और प्रशासन द्वारा हर संभव मदद की बात कही । इस पर उप जिलाधिकारी ने मदद का आश्वासन दिया।
 पूर्व विधायक लहरपुर जासमीर अंसारी व भाजपा नेता - पूर्व एमएलसी राकेश सिंह काफी समय तक  ग़मगी़न परिवार के साथ दिखे और उनके दुख में साथ देते रहें। इस दौरान हाफ़िज़ मुशीर, रफी नेता, अनीस लहरपुर , जिगर वेलफेयर एंड डेवलपमेंट सोसाइटी के सचिव व वरिष्ठ समाजसेवी सिराज अहमद  मौजूद रहे। 



बताते चलें कि गत दिनों शारदा सहायक नहर के किनारे जलालपुर पुल के पास बालाजी ऑर्गेनिक्स फैक्टरी से जहरीली गैस के रिसाव से बगल स्थित दरी फैक्ट्री में 7 लोगों की जान चली गई थी। जिस पर स्थानीय पुलिस प्रशासन सहित जिम्मेदारों ने सक्रियता दिखाते हुए उक्त फैक्ट्री को सीज कर दिया। बिसवां पुलिस ने 7 लोगों की जान का गुनहगार फैक्ट्री मालिक सुकेश गुप्ता को  गिरफ्तार कर, कठोर कार्रवाई की। प्राप्त सूचना के अनुसार सुकेश गुप्ता कुछ वर्ष पूर्व कस्बे के अपने मोहल्ला झज्जर में ही केमिकल बनाने का कार्य कर रहा था उसी दौरान दो छोटे-  छोटे हादसे भी हुए थे तभी उसने जलालपुर में अपनी फैक्ट्री में केमिकल से संबंधित कार्य करना प्रारंभ किया। गौर करने की बात यह है कहीं यह केमिकल का कार्य  नगर में किया जा रहा होता तो सैकड़ों की जान - जाने का ख़तरा था।


 


 


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया