प्रसिद्ध साहित्यकार सन्दीप सरस को मिला सम्मान

बिसवां , सीतापुर  (सिराज टाइम्स न्यूज़) बिसवाँ नगर के प्रख्यात साहित्यकार संदीप मिश्र सरस को सारस्वत सम्मान मिला है। आपको बता दें गत दिनों गृह मंत्रालय भारत सरकार के राजभाषा विभाग द्वारा सीतापुर जनपद के लालबाग पार्क परिसर में आयोजित हिन्दी सम्मान समर्पण समारोह में मुख्य अतिथि, हृदय नारायण दीक्षित (विधानसभा अध्यक्ष लखनऊ) ने सम्मानित किया । भाषा भारती न्यास, सीतापुर द्वारा संयोजित उक्त सम्मान समारोह में सन्दीप सरस को उनके काव्य संग्रह 'कुछ ग़ज़लें कुछ गीत हमारे' के लिए महाकवि सूरदास सम्मान देते हुए साहित्य श्री की मानद उपाधि प्रदान की गयी।


उल्लेखनीय है कि 'साहित्य सृजन मंच' के संस्थापक/अध्यक्ष  संदीप 'सरस', अपने चर्चित कॉलम 'विमर्श', 'बेबाक', संवाद व 'कलमकार' के माध्यम से साहित्य में सक्रिय अवदान देते रहे हैं। न्यूज18, आकाशवाणी व दूरदर्शन लखनऊ से आप के काव्य पाठ का प्रसारण कई बार हो चुका है। उत्तर प्रदेश हिंदी संस्थान लखनऊ, अवधी सांस्कृतिक प्रतिष्ठान नेपाल व अवध भारती संस्थान, लखनऊ से पुरस्कृत संदीप सरस सैकड़ों पुरस्कार व सम्मान अर्जित कर चुके हैं। आपकी पुस्तक 'कुछ गजलें कुछ गीत हमारे' बेहद सराही गयी, और छह किताबें शीघ्र प्रकाशन के क्रम में हैं। आपके अट्ठारह साझा संग्रह प्रकाशित हो चुके हैं। सन्दीप सरस के उक्त उपलब्धि पर नगर के बुद्धिजीवियों, साहित्यकारों, व समाजसेवियों ने हर्ष व्यक्त किया है। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।


Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज