संविधान बचाओ देश बचाओ अभियान के द्वारा कड़ी भर्त्सना की गई
लखनऊ : यू०पी० के पूर्व राज्यपाल अजीज कुरैशी सहित तमाम लोगों के साथ नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) के खिलाफ शांतिपूर्ण तरीके से कैंडल मार्च निकाल रहे थे। इसी मामले को लेकर श्री कुरैशी समेत 8 लोगों के खिलाफ गोमतीनगर थाने में धारा 144 सीआरपीसी के तहत केस दर्ज किया गया। CAA , NRC & NPR के खिलाफ आंदोलन चलाने वाले संविधान बचाओ देश बचाओ अभियान 'SBDBA अभियान' के द्वारा कड़ी भर्त्सना की गई। कन्वीनर अमीक़ जामेई ने कहा कि दमन का प्रतीक बन चुकी धारा 144 को पूरे देश से खत्म किया जाना चाहिए। चेयरमैन प्रो. रमेश दीक्षित ने लखनऊ पुलिस पर संविधान की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि शांतिपूर्ण प्रदर्शन करने का अधिकार नागरिकों का संविधानिक अधिकार है। जिस तरह से योगी की पुलिस दमन करने पर उतारू है उससे सीएए , एनआरसी, एनपीआर के खिलाफ विरोध प्रदर्शन बन्द नहीं होने वाले। उक्त ख़बर प्रेस रिलीज़ द्वारा दी गई।