तथाकथित गुप्ता केमिकल फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव , कई इंसान व जानवर मरे

बिसवां , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) शारदा सहायक नहर के किनारे जलालपुर पुल के पास एक तथाकथित गुप्ता केमिकल फैक्ट्री में  जहरीली गैस का रिसाव हो जाने से अफरा-तफरी का माहौल मचा हुआ है। अपुष्ट सूचना के अनुसार जलालपुर केमिकल फैक्ट्री,  में रात्रि में जहरीली गैस का रिसाव हो गया , जिससे 3 बच्चे , एक महिला,  3 आदमी तथा 4- 5  कुत्तों की मृत्यु हो गई।


 आला अधिकारी व पुलिस प्रशासन मौके पर मौजूद रहा।  उक्त गांव में इस भयंकर हादसे से अफरा-तफरी का माहौल बना हुआ है , भयंकर बदबू ने पूरे गांव को भयभीत कर रखा है।  मरने वालों में अफरोज 8 वर्ष, शायरा (10) आठ माह की नवजात बालिका पुत्र अतीक (50) तथा उनकी पत्नी पहलवान (60) वर्ष है। यह जानकारी  सूत्रों द्वारा मिली। क्षेत्र में तथाकथित दरी के के  कारखाने चल रहे हैं। यह कारखाने जनहित मे न चलकर स्वार्थ हित में है।



Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया