ठाकुरगंज में दिनदहाड़े , युवक की सिर कूचकर हत्या

लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) मिली जानकारी के अनुसार आज ठाकुरगंज में  दिनदहाड़े एक युवक की सिर कूचकर हत्या कर दी गई। युवक घर पर अकेला था। एडीसीपी पश्चिम विकास चंद्र त्रिपाठी के मुताबिक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। मामले की गहनता से छानबीन की जा रही है। हत्यारे ने हथौड़ी से ताबड़तोड़ वार कर युवक की हत्या की थी। बरौरा हुसैनबाड़ी निवासी मुन्नीलाल कन्नौजिया के बेटे राजकुमार मजदूरी करते थे। मुन्नीलाल के मुताबिक शनिवार दोपहर करीब ढ़ाई बजे बेटे ने उन्हें 20 रुपये दिए थे और कंडा खरीदकर लाने को कहा था। रुपये लेकर मुन्नीलाल बाहर चले गए थे। थोड़ी देर बाद जब वह वापस लौटे तो उनका बेटा लहूलुहान अवस्था में फर्श पर पड़ा मिला। यह देख मुन्नीलाल ने शोर मचाया। आसपास के लोग वहां पहुंचे और पुलिस को सूचना दी। पुलिस का कहना है कि राजकुमार की पत्नी कंचन बेटे व बेटी के साथ दिल्ली में रहती है। अब देखना यह है कि उक्त मामले मे कितनी कार्यवाई होती है। 


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया