वेदमन्त्रों से हवन कार्य आरंभ हुआ
बिसवां , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) यहां के मानस मन्दिर स्थल पर चल रहे सप्तदिवसिय श्री महा बिष्णु यज्ञ के दूसरे दिवस में यज्ञचार्यो द्वारा यजमान से अरणी का व विश्वकर्मा का पूजन कार्य करवाकर फिर अरणी मंथन करवाया गया तथा आचार्यो द्वारा अग्नि सूक्त वश्री बिष्णु सूक्त का सस्वर वाचन आरम्भ किया गया अरणी की रस्सी को सपत्नीक यजमान रामनाथ शुक्ल बैद्य रामकिशोर शुक्ल दिलीप शुक्ल जगदीश शुक्ल गया प्रसाद अवस्थी आदि ने भाग लिया अग्निदेव के प्रकट होते ही जयकारों से यज्ञ स्थल गुंजायमान होगया पुनः वेदमन्त्रों से हवन कार्य आरंभ हो गया तथा हरदोई से पधारे रामकथा व्यास प्रभात शास्त्री ने रामजन्म की कथा सुनाकर उपलब्ध श्रोताओं का मन मोह लिया मानस मन्दिर समिति के अध्यक्ष रामकिशोर शुक्ल ने बताया कि यह कार्यक्रम प्रतिदिन 17 फरवरी तक चलेगा यज्ञचार्यो में अवधेश शास्त्री श्रवण शास्त्री राकेश शुक्ल उमाशंकर शुक्ल त्रिपुरारी शुक्ल शंकर दयाल शुक्ल अभिनंदन मिश्र आदि वैदिक मण्डल उपस्थित रहा। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।