विधानसभा अध्यक्ष ने कमलेश मौर्य को सम्मानित किया
बिसवाँ , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) यहां के साहित्यकार कमलेश मौर्य मृदु को भाषा भारती न्यास सीतापुर द्वारा तुलसीदास स्मृति सम्मान उ प्र के विधानसभा अध्यक्ष ह्दय नारायण दीक्षित द्वारा प्रदान किया गया ।
सम्मान स्वरूप उन्हें शाल, श्री फल, स्फटिक माल, माला एवं सम्मान पत्र भेंट किया गया। इस सम्मान हेतु नगर की तमाम साहित्यकारों, साहित्यिक सामाजिक संस्थाओं ने उन्हें बधाई दी है। बधाई देने वालो में प्रमुख है क्षेत्रीय सांसद राजेश वर्मा,विधायक महेंद्र सिंह यादव, पूर्व एमएलसी राकेश सिंह, भरत त्रिपाठी, पूर्व विधायक अजीत मेहरोत्रा, बिसवां लाईयर्स एशोसियेशन के अध्यक्ष राजेश सिंह एडवोकेट, पूर्व अध्यक्ष बृजेश नारायण गुप्ता, सृजन साहित्यिक संस्थान के अध्यक्ष रामकुमार सुरत, सचिव संदीप सरस, संस्कार भारती के अध्यक्ष भगवत शरण श्रीवास्तव, महामंत्री घनश्याम शर्मा, कला कुंज के संपादक पद्मकांत प्रभात, पत्रकार संजय पांडे, आशीष मिश्र, विनोद गर्ग, राजीव बाजपेयी, नीरज श्रीवास्तव, आर एन सिंह, समाजसेवी शिवकुमार खेतान, डा के जी मिश्र, डा राकेश, शायर इकबाल बिसवानी, आनंद खत्री, अरविंद मधुप आदि। श्री मृदु ने बधाई देने वालों व भाषा भारती न्यास के प्रति आभार प्रकट करते हुये सम्मान हेतु न्यास के अध्यक्ष विकास श्रीवास्तव विमल को धन्यवाद दिया है। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।