Posts

Showing posts from March, 2020

कोरोना के संबन्ध मे सय्यद रेशम की अपील

Image
बाराबंकी।  पूरा देश कोरोना जैसी महामारी के संकट में है अब तक इस बीमारी ने कई लोगो की जान भी ले ली है इसलिए हम सभी को कोरोना बीमारी से लड़ना होगा तभी हम जीत पाएंगे यह अपील समाज सेविका एवं यूथ कांग्रेस की उपाध्याक्ष सय्यद रेशम की है।    वह निवेदन करती हैं कि अपने सभी भाई बहनो से इस कोरोना बीमारी से लडने के लिए हम सबको अपने अपने घरों में ही रहना चाहिए ,  सरकार द्वारा लगाए गए लॉकडाउन का उलंघन ना करे उसका पालन करे  साथ ही अपने आसपास और अपने शरीर के साफ सफाई का पूरा ध्यान रखे हमे खुद ही खुद का ध्यान रखना चाहिए अगर आपके पास सेनिटाइजर ना हो तो  आप डेटॉल साबुन से ही अपने हाथो को बार बार धोएं। यह जानकारी एक प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।   

सिराज टाइम्स के सहयोगी ने बुरी तरह घायल गाय का इलाज कराया

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) हाजी इरफान खान सुबह सब्जी लेने के लिए निकले तो मंगरहिया बाजार में टोनू की दुकान के निकट एक गाय जख्मी हालत में सड़क पर पड़ी थी ।  उसके पेट के तमाम अंग आंत ,कलेजी आदि बाहर निकली हुई थी।  श्री खान उसको देख कर  सीधे इलाज के लिए निकल पड़ते हैं, लाक डाउन के चलते हाजी इरफान खान  ड्रेसर - रमाकांत यादव , अखिलेश वर्मा (सरावगी  टोला) के निवास पर जाते हैं। हाजीइरफान खान  दोनों ड्रेसर्स  से गाय के इलाज हेतु विनती करते हैं । उक्त ड्रेसर्स मौके पर गाय के इलाज इलाज के लिए पहुंच जाते हैं। बेहद दयनीय अवस्था में पड़ी हुई गाय के पेट में 15 टांके लगाते हैं। लाक डाउन मे भी गाय की सेवा को लेकर लोग खूब प्रशंसा कर रहे हैं। 

डॉo आलम को हुआ ब्रेन हेमरेज , दुआओं की अपील की

               (नूरुद्दीन नूर की रिपोर्ट)  संडीला, हरदोई।   मिली जानकारी के मुताबिक न्यू होम्योपैथिक हॉल निकट छोटा चौराहा मेहंदी वाली गली स्थित क्लीनिक में ही डॉo आलम को अचानक रात 10:00 बजे ब्रेन हेमरेज हो गया है। उनको  लखनऊ के  आर एम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था।  न्यूरो सर्जन डॉक्टर अभिषेक गुप्ता द्वारा ऑपरेशन किया गया।  सिराज टाइम्स की टीम उनके ग्राम कुरसठ उन्नाव स्थित आवास पर पहुंचकर वार्तालाप किया तो पता चला कि 3 महीने के बेड रेस्ट पर है । सुनते देखते परंतु बोल नहीं सकते लगभग 20 वर्षों से क्लीनिक चला  रहे हैं,  श्री आलम अच्छे छवि के डॉक्टर हैं । 

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश के किसानों को बड़ी राहत दी

Image
लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़)  मिली जानकारी के मुताबिक प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लॉकडाउन के दौरान किसानों को बड़ी राहत दी है। छूट मे खाद-बीज, कृषि रक्षा रसायनों की थोक और फुटकर दुकानें पहले की तरह खुली रहने की छूट दे दी है।  सुचारू रूप से इनकी आपूर्ति जारी रहे इसके लिए इनको बनाने वाली कंपनियों, लोडिंग एवं अनलोडिंग में लगे श्रमिकों और इनके परिवहन में लगे वाहन भी छूट के दायरे में आएंगे। इसी तरह की छूट कटाई में प्रयुक्त कंबाईन हार्वेस्टर और इस दौरान जरूरी श्रमिकों पर भी होगी। किसानों को ये चिंता थी कि लॉकडाउन की स्थिति में हम अपनी उपज को कैसे बाजार तक पहुँचा पायंगे। ऐसे में किसानो को कटाई में भी सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखना है। 1911 कोल्ड स्टोरेज चल रहे, शुगर मिल और गन्ना क्रय केंद्र बराबर खुले रहेंगे। प्रदेश के किसानों में उक्त फैसले को लेकर खुशी की लहर की लहर दौड़ गई।     

गंदगी से संक्रमण होने का खतरा

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़)  जहां एक तरफ कोरोना वायरस से त्राहि-त्राहि मची हुई है, तो वहीं दूसरी तरफ बिसवां नगर पालिका परिषद के जिम्मेदारों पर इसका कोई भी प्रभाव नहीं पड़ रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक मंगरहिया बाजार  वार्ड मे मोनू किराना स्टोर के पास कूड़ों के ढेरों का अंबार लगा है।   

नपाप खैराबाद ने कोरोना वायरस को अफवाह समझकर बगैर मास्क के सफाई कर्मियों को मौत के मैदान में उतार दिया

Image
खैराबाद , सीतापुर ।  केंद्र और प्रदेश सरकार कोरोना वायरस के संक्रमण से निपटने के लिए जिला स्तर पर सभी को जागरूक व सतर्क रहने का निर्देश दिये हैं।   किंतु नगर पालिका अधिशासी अधिकारी कोरोना वायरस को चुनौती देते हुए बगैर मास्क , दस्ताने,    यूनिफॉर्म, के कोरोना वायरस से लड़ने के लिए सफाई कर्मचारियों को मौत के मैदान में उतार दिया है। ज्ञात हो कि कोरोना वायरस संक्रमण दिन-प्रतिदिन लोगों के भय का विषय बना हुआ है तो वहीं नगरपालिका सफाई कर्मचारियों को नालियों की साफ सफाई के दौरान  बगैर  मास्क, यूनिफॉर्म तथा दस्ताने के साफ सफाई में लगे हुये हैं।  जिलाधिकारी के सख्त आदेशों के बावजूद नगरपालिका के ईओ कोरोना वायरस को अफवाह समझकर बगैर सेफ्टी के बेखौफ सफाई कर्मियों को काम पर लगा दिया है ।  विष्णु, पप्पू,  आदि  सफाई कर्मी ने बताया कि कोरोना वायरस के बचने के लिए नगर पालिका की तरफ से कोई इंतजाम  नहीं किए गए यहां तक की खैराबाद कस्बा के सफाई कर्मचारी बगैर सेफ्टी के साफ सफाई में जुटे रहते हैं।  

कई दिनों से पानी नहीं आ रहा , लोग दूसरों के घरों से पानी भरने के लिए मजबूर !

संडीला,हरदोई (नूर की रिपोर्ट) जहां एक तरफ कोरोना वायरस से त्राहि-त्राहि मची हुई है, तो वहीं दूसरी तरफ संडीला नगर पालिका परिषद के जिम्मेदारों पर इसका कोई भी प्रभाव नहीं पड़ रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक वार्ड संख्या  20 मोहल्ला गढ़ी मण्डई मे पुरानी वाटर सप्लाई में 8 दिनों से पानी नहीं आ रहा है । वहीं कोरोना वायरस भगाने के लिए बार-बार हाथ धोना अनिवार्य है यहां तक की लोग दूसरों के घरों से पानी भरने के लिए मजबूर है। जिम्मेदारों को इस ओर ध्यान देना चाहिए। उक्त संबंध में वार्ड सभासद सुरेश चंद्र गुप्ता एडवोकेट ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र लिखकर निदान की मांग की है। 

जब तक है जां हम खेलेंगे कोरोना हो चाहे जहां !

Image
              कोरोना वायरस से बेख़बर बच्चे बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) जहां एक तरफ कोरोना वायरस से त्राहि-त्राहि मची हुई है, तो वहीं दूसरी तरफ क्रिकेट प्रेमियों के ऊपर इसका कोई भी प्रभाव नहीं पड़ रहा है। आपको बता दें कि आज जब हमारे संवाददाता की दृष्टि सेठ जयदयाल इंटर कॉलेज के क्रीड़ा मैदान पर पड़ी तो हैरान कर देने वाली सच्चाई सामने आई। उक्त मैदान पर लगभग दो दर्जन लोग मौजूद थे जिसमें  लोग क्रिकेट खेलते हुए नज़र आए तथा कुछ लोग पेड़ पर बैठे दिखे। ऐसे में ताज्जुब होता है कि क्या लापरवाह बच्चों के मां-बाप को महामारी (कोरोना वायरस)  जैसी भयंकर बीमारी  के बारे में कुछ भी पता नहीं ? या फिर इनके मां-बाप इस जानलेवा बीमारी के मुंह में इनको छोड़ना चाहते हैं? ऐसे में "सिराज टाइम्स" अपने पाठकों से यही निवेदन करता है कि जनता कर्फ्यू का समर्थन करते हुए खुद बचें और दूसरों को बचाएं। 

कोरोना का असर: चंडीगढ़ के सरकारी अस्पतालों में रक्त की भारी कमी

Image
चण्डीगढ़  (सिराज टाइम्स न्यूज़) प्राप्त सूचना के अनुसार मार्च में न के बराबर स्वैच्छिक रक्तदान  शिविर लगने से रक्त की कमी हो रही है यही स्थिति रही तो आने वाले कुछ दिनों में ब्लड बैंक में खून की किल्लत हो सकती है खासतौर पर देखने को मिल रहा है कि थैलेसीमिया के मरीजों को जिन्हें बिना रिप्लेसमेंट के रक्त दिया जाता है उन्हें इससे काफी परेशानी हो रही है इसके बारे में अधिक जानकारी देते हुए भारत के रक्तवीर  "राकेश शर्मा" जो कि चंडीगढ़ के निवासी हैं, इस विषय में इनका कहना है चंडीगढ़ के सरकारी अस्पतालों में रक्त की कमी हो रही है जिसका मुख्य कारण स्वैच्छिक रक्तदान शिविर ना लग पाना है जिसके चलते दूसरे अन्य शहरों से आए हुए मरीजों के अटेंडेंट को रक्त नहीं मिल पा रहा है। यदि इस भयंकर समस्या से निपटा नहीं गया तो आम जनता पर काफी बुरा प्रभाव पड़ सकता है। 

कोरोना के सम्बन्ध मे जमीयत उलमा -ए- हिंद के पदाधिकारीयों ने दिये टिप्स

Image
सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़)  कोरोना  के सम्बन्ध मे जमीयत उलमा -ए- हिंद के पदाधिकारीयों ने मोहल्ला कोट में बचाव हेतु कुछ टिप्स दिये। संगठन ने बैठक कर लोगो से अपील की कि इस महामारी को मात देने के लिए किसी तरह की कोई लापरवाही नही करनी चाहिए , अगर किसी तरह की तकलीफ हो तो तुरंत डॉक्टर से संपर्क करें,  सफाई का बहुत ख्याल रखे । नगर अध्यक्ष कारी सलाहुद्दीन ने जनता कर्फ्यू का स्वागत किया और कहा कि यह समाज , देश की सुरक्षा के हित में है इस लिए हमें इस का पूरा सहयोग करना चाहिए।  इस दौरान मौ० एहतिशाम कासमी ने कहा कि हमे उपाय के साथ साथ ईश्वर से दुआ भी करनी चाहिए । उक्त मौके पर  हाफिज जलीस अहमद, मौलाना रियाज , कारी सिद्दीक, कारी असद,मौलाना शाकिर,हाफिज रशीद अहमद,मसूद आलम अंसारी ,नरूल इस्लाम,वली मोहम्मद आदि पदाधिकारी मौजूद रहे। 

हाजी अशरफ गौरी भट्टे वाले की पत्नी का इंतेकाल हो गया, तदफीन बाद नमाजे़ मग़रिब होगी

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़)  हाजी अशरफ गौरी भट्टे वाले की पत्नी का लंबी बीमारी के चलते आज इंतेकाल हो गया। जिनकी जनाज़े की नमाज़  चार मीनारी मस्जिद (मिरदही टोला) मे बाद नमाजे़ मग़रिब अदा की जाएगी। तदफीन खल्लास पीर कब्रिस्तान (हज़रत गुलजा़र शाह) में होगी।  उक्त देहांत की खबर सुनते ही शहर के तमाम लोगों की भीड़ उनके घर की तरफ चल दी।  शोक व्यक्त करने वालों मे पूर्व विधायक लहरपुर जासमीर अंसारी  , पूर्व एमएलसी सीतापुर राकेश सिंह , पूर्व विधायक निर्मल वर्मा , अफजा़ल कौसर,  विधायक महमूदाबाद नरेंद्र वर्मा ,  एमएलसी सीतापुर  आनंद भदौरिया , पूर्व विधायक रामपाल यादव , पूर्व सपा जिला अध्यक्ष , शमीम  कौसर सिद्दीकी, इमाम ईदगाह बिसवां मौलाना जावेद इकबाल नदवी,  मौ० आसिम इकबाल नदवी , मौ० अताउल्लाह, हाफिज मुशीर, मौलाना नूर उल हक नदवी , मुफ्ती ग़जाली,  मौ० वकास नदवी, हाफिज शराफत , वरिष्ठ समाजसेवी- मान्यता प्राप्त पत्रकार   सिराज अहमद, युवा समाजसेवी एवं पत्रकार वहाजुद्दीन ग़ौरी , डॉक्टर शाहिद इकबाल, डॉ आसिफ , डा० रफी,  मो० अय्यूब (अध्यापक) ...

जानें कोरोना वायरस (CORONA VIRUS) के बारे में ! फैलता कैसे है?

Image
               (सिराज टाइम्स न्यूज़)   मौजूदा समय में कोरोना वायरस (CORONA VIRUS)  को लेकर पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है | ऐसे में इस वायरस से भारत  के नागरिक भी खूब डरे हुए हैं , हांलाकि हिंदुस्तान में भी उक्त  वायरस से संक्रमित व्यक्ति पाए गए है।  उनमें कुछ लोगों की मौतें भी  हो गई है। लेकिन इस वायरस को लेकर समाज में आपस में डरावना  माहौल बनाने की कतई जरूरत नहीं  है। हमें सतर्क रहना होगा। आइए जानते हैं (CORONA VIRUS) कोरोना वायरस के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य ।  जब कोरोना वायरस से संक्रमित कोई व्यक्ति खांसता या छींकता है तो उसके थूक के बेहद बारीक कण हवा में फैल जाते हैं. इन्हीं नन्हें कणों के ज़रिए कोरोना वायरस फैलता है. व्यक्ति के छींकने पर एक वक्त पर थूक के 3,000 से अधिक कण यानी ड्रॉपलेट्स शरीर से बाहर आते हैं। संक्रमित व्यक्ति के नज़दीक जाने पर ये कण सांस के रास्ते आपके शरीर में प्रवेश कर सकते हैं. कभी कभी ये कण कपड़ों, दरवाज़ों के हैंडल और आपके सामान पर गिर सकते हैं. उस जगह पर किसी का हाथ प...

पत्रकार पर हुआ हमला

Image
सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) पत्रकार सुधांशु पुरी  द्वारा प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से जानकारी दी गई कि  बीती शुक्रवार को सीतापुर जिले के खैराबाद थाना क्षेत्र के आई टी आई तिराहे के पास कुछ अज्ञात हमलावरों द्वारा सीतापुर के टीवी चैनल एवं मान्यता प्राप्त पत्रकार सुधांशु पुरी पर किये गए हमले का अभी तक पुलिस द्वारा खुलासा नही किया गया है। इसको लेकर सबसे बड़ा सवाल यह है कि आखिरकार 6 दिन बीतने के बाद भी हमलावरों तक पुलिस क्यों नही पहुंची। हमले के पीछे किन लोगों का हाथ है और ये हमलावर आखिर कहां से आये थे? सुधांशु द्वारा जैसे पहले दिन पुलिस को बताया गया था कि हमलावर स्टील की रॉड लेकर आये थे और उन्होंने पैरों पर कई वार किए। जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गये थे। जिसके बाद हमलावर कुछ ही सेकेंड बाद भाग गए थे। हालांकि पुलिस इस मामले में शुरू से साक्ष्य संकलन, सीसीटीवी फुटेज खगानलने में लगी है। पुलिस लगातार जल्द खुलासे का दावा कर रही है ।

विद्युतीकरण ना होने से गांव में अंधेरा

Image
संडीला ,  हरदोई (अशोक शर्मा की रिपोर्ट )  संडीला तहसील क्षेत्र ग्राम किरतापुर मजरा नारायणपुर सुंडा निवासी गणों द्वारा तहसील दिवस मे दी गई शिकायत के माध्यम से बताया कि ग्राम किरतापुर में डेढ़ वर्ष पूर्व सरकार द्वारा कराया गया विद्युतीकरण का कार्य अधूरा का अधूरा पड़ा है ठेकेदार द्वारा केबील से लाइन तो खींची है पर अधूरी है ना तो ट्रांसफॉर्मर से कनेक्शन किया गया है नाही 11000 वोल्टेज से कनेक्शन ही हुआ है पूरा गांव अंधेरे मे रहकर जीवन गुजार रहे हैं साथ ही बच्चों की शिक्षा पर प्रभाव पढ़ रहा है आजादी के बाद भी यह गांव आज भी अंधेरे में रहा है ।   

50 वर्षों से रुके पड़े विकास कार्यों को अडसलिया ग्राम प्रधान उर्मिला सिंह ने किए पूरे

Image
संडीला ,  हरदोई (नूरुद्दीन नूर की रिपोर्ट) जब हमारी सिराज टाइम्स की टीम ने संडीला विकासखंड अंतर्गत ग्राम सभा अडसलिया मे कवरेज के दौरान विकास कार्य को लेकर ग्रामीणों से बात की तो हमें पता चला कि यहां अनेक विकास कार्य जनहित में कराए गए हैं ग्राम प्रधान उर्मिला सिंह  द्वारा इस पंचवर्षीय में अपने पूरे ग्राम सभा का चौमुखी विकास किया है।  अडसलिया ग्राम सभा में 9 गांव लगते हैं सभी गांवों को अपने कार्यकाल में विद्युतीकरण कराया गया , साथ ही 150 आवासों को लाभार्थी द्वारा बनवाया जा चुका है इसके अलावा अभी 786 आवास स्वीकृत हो चुके तथा 500 शौचालय बन चुके हैं , 250 शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा है ।  गांव के एक दूसरे गांव को जाने वाले रास्तों को खड़ंजा निर्माण व नाली निर्माण,  सभी परिषदी विद्यालयों की बाउंड्री वॉल आदि का कार्य मौजूदा ग्राम प्रधान की देखरेख में संपन्न हुए । जितना कार्य इस पंचवर्षीय में हुआ है और मौजूदा प्रधान ने अपने कार्यकाल में कराया है वह कार्य 50 वर्षों से अधिक समय से रुके पड़े थे । हमारे संवाददाता द्वारा जब उक्त सम्बन्ध मे ग्रामीणों से पूछा गया तो यह पता ...

होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) नगर मे खत्री सभा  का होली मिलन समारोह आयोजित हुआ।  कार्यक्रम की अध्यक्षता गिरिजा शंकर मेहरोत्रा ने की, संचालन  आनन्द खत्री ने किया।  कार्यक्रम मे  खत्री समाज के हाई स्कूल व इंटर में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए साथ ही अन्य विशेष पुरस्कारों के अन्तर्गत  हाई स्कूल व इंटरमीडिएट में सर्व श्रेष्ठ स्कॉलर सम्मान स्व प्रकाश नारायण कपूर की स्मृति में उनके पुत्र प्रमोद कपूर के द्वारा वाणी कपूर व राधिका कपूर को तथा  हाई स्कूल व इंटर  के सर्वश्रेष्ठ स्कॉलर माता सम्मान   स्व विपिन बिहारी मेहरोत्रा की स्मृति में उनके पुत्र महेश चंद्र मेहरोत्रा के द्वारा प्रियंका कपूर व रूपाली कपूर को  प्रदान किए गए।कार्यक्रम में समाजसेवी रेनू मेहरोत्रा, संस्था अध्यक्ष राजेश चन्द्र कपूर, मंत्री हरनाम चन्द्र सेठ, कोषाध्यक्ष महेश टंडन, सलिल सेठ, पूजा मेहरोत्रा ,राम किशोर मेहरोत्रा, रमेश चन्द्र धवन, अश्वनी मेहरोत्रा, आदि नागरिक उपस्थित रहे। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम ...

बख्शी का तालाब के कवि सम्मेलन मे हुआ सम्मान

Image
लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़)  बख्शी का तालाब मे 13 वें अखिल भारतीय कवि सम्मेलन का आयोजन हुआ। जिसमे  मुख्य अतिथि भारतीय जनता पार्टी के लखनऊ अध्यक्ष श्रीकृष्ण लोधी व एस आर ग्रुप बीकेटी के चेयरमैन पवन सिंह चौहान द्वारा संदीप सरस को उनकी साहित्यिक सेवाओं के लिए अंगवस्त्र, स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस मौके पर नजर इलाहाबादी, नगेंद्र बहादुर सिंह चौहान बीकेटी, कार्यक्रम संयोजक चेतराम अज्ञानी, प्रियंका राय ओम नंदिनी लखनऊ, विनय बाजपेयी, नीरज पांडे रायबरेली, प्रमोद पंकज बाराबंकी, गोविंद गजब रायबरेली, संतोष संगम अमेठी, जगन्नाथ निर्दोष बाराबंकी उपस्थित रहे। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।      

जलालपुर गैस रिसाव : बिसवां पुलिस ने वांछित अभियुक्त रामप्रकाश मिश्रा को किया गिरफ्तार

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) प्राप्त सूचना के अनुसार प्रभारी निरीक्षक बृजेश कुमार राय ने फोर्स के साथ थाना हाजा से  वांछित अभियुक्त रामप्रकाश मिश्रा पुत्र स्वर्गीय रामचरित मिश्रा (शास्त्री नगर ) थाना बाजार खाला (लखनऊ)  गिरफ्तार कर जेल भेजा। गत महीनों ग्राम जलालपुर में जहरीली गैस रिसाव से कई लोगों की  मौत हो गई थी। जिसको लेकर बिसवां पुलिस ने यह कार्रवाई की। उक्त एक्शन को देखते हुए बिसवां पुलिस की तारीफें आम जनता के बीच सुनने को मिल रही है।       

जश्ने दस्तार मिश्कात व इजलासे आम का हुआ आयोजन

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) फुर्कानिया एजुकेशनल सोसाइटी  के बैनर तले नगर के मदरसा अल जामिअतुल फुर्कानिया  में जश्ने दस्तार मिश्कात व इजलासे आम का आयोजन हुआ। जिसमें  शेखुल हदीस दारुल उलूम नदवतुल उलेमा लखनऊ के मौलाना मो० जकरिया का़समी ने 15 विद्यार्थियों को  मिशकात शरीफ का आखरी सबक पढ़ा कर कर पढ़ा कर कर पढ़ा कर मुकम्मल कराया। इस दौरान श्री का़समी ने मिशकात शरीफ  की दो हदीसों पर रोशनी डाली। आगे उन्होंने संबोधित करते हुए कहा कि जन्नत एक मैदान के जैसा है उसमें पेड़ लगाने के लिए अल्हम्दुलिल्लाह, अल्लाहू अकबर, सुब्हान अल्लाह का खुदा बंदे को जिक्र को जिक्र करना होगा। मौ०  नियाज़ अहमद नदवी ने अपने संबोधन में कहा कि दुनिया के मसले में अपने से छोटे को देखना चाहिए और दीन के मसले में अपने से बड़े को देखना चाहिए । आगे उन्होंने कहा कि आदमी के आमाल उसके जिंदा रहने तक हैं, लेकिन सदक़-ए- जारिया ऐसा अमल है, जिसको करने से मरने के बाद भी मुसलसल सवाब मिलता रहता है। मदरसा बनवाना, मस्जिद बनवाना ,अच्छे इंसान बनाने के लिए अच्छे इदारे बनाना, अपनी औलाद को दीनी तरबियत देना आदि ...

कांग्रेस ने मुख्यमंत्री तथा उप मुख्यमंत्री को ही दंगाई कहकर घेरना शुरू कर दिया

Image
लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) अब राजधानी मे कांग्रेस के युवा नेता सुधान्शु बाजपेयी द्वारा जारी पोस्टरों को लेकर रस्साकशी प्रारंभ हो गई है।  योगी सरकार द्वारा अध्यादेश लाने पर कांग्रेस ने पूरे शहर में पोस्टर लगाकर इनसे भी वसूली माँग की। कांग्रेस ने  मुख्यमंत्री उप मुख्यमंत्री को ही दंगाई कहकर घेरना शुरू कर दिया है। कांग्रेस ने सरकार को उसके घर में घेरते हुए ही भाजपा दफ्तर पर पोस्टर लगाते हुए सरकार को चैलेंज किया,वहीं तमाम सुरक्षा व्यवस्था के बीच भी अंबेडकर प्रतिमा,नगर निगम,दारूलशफा ,लखनऊ विश्वविद्यालय सहित दर्जनभर जगहों में योगी सरकार द्वारा लगाये गये पोस्टर्स के समांतर पोस्टर्स लगाये। यह पोस्टर्स कांग्रेस के युवा नेता सुधान्शु बाजपेयी द्वारा जारी किये गये हैं। संविधान में विधायिका को जो विशेषाधिकार दुर्लभतम परिस्थितियों के लिए दिया गया है,योगी सरकार उसका उपयोग निजी अहंकारको तुष्ट करने के लिए कर रहेहैं,जो लोकतांत्रिक प्रणाली के लिए बेहद खतरनाक है। लेकिन जो संविधान मुख्यमंत्री को अध्यादेश लाने का अधिकार देता है,उसी के आर्टिकल 14 के तहत मुख्यमंत्री ,उपमुख्यमंत्री सहित भाजपा के विभिन...

तालाब मे डूबने से मो० जैद की हुई मौत, परिजन सदमे मे, आज हुई तदफीन

Image
         (मुश्ताक अली) खैराबाद , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) मोहल्ला महेंद्री टोला निवासी  मोहम्मद जैद आयु 16 वर्ष पुत्र मुख्तार अली  मसवासी तालाब मे डूबने से मृत्यू हो गई। जिसके बाद से जैद के परिजनों का रो रो कर कर बुरा हाल है।  डूबने की सूचना मिलते ही आसपास के कई  मोहल्ला वासियों का हुजूम लग गया। मिली जानकारी के अनुसार जैद उक्त तालाब में नाव पर सवार था। उस वक्त उसका साथी भी उसी के साथ था परंतु जैद का पैर फिसलने से,  तालाब में जा गिरा, तथा उसका साथी तैर कर  बाहर आ गया। मरहूम  के तीन भाई - बहन है। और वह परिवार का सबसे छोटा था।  मोहम्मद जैद की तदफीन आज 1० बजे के बाद हुई।   

अतीक बने Aimim के नगर अध्यक्ष

Image
संडीला, हरदोई (नूरुद्दीन नूर की रिपोर्ट) ऑल इंडिया मजलिस ए इत्तेहादुल मुस्लिमीन पार्टी (Aimim) से अतीक अहमद अंसारी को  संडीला नगर अध्यक्ष बनाया गया। जिसको लेकर कार्यकर्ताओं मे खुशी की लहर दौड़ गई। यहां के पार्टी कार्यालय पर  कार्यकर्ताओं ने एक दूसरे को लड्डू खिलाया।  श्री अंसारी को बधाई देने वालों का ताता लगा है।           

पत्थर शिवालय परिसर मे महामूर्ख सम्मेलन आयोजित हुआ

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) यहां के पत्थर शिवालय परिसर मे महामूर्ख सम्मेलन  आयोजित हुआ। कार्यक्रम में इंस्पेक्टर धर्मराज उपाध्याय ने अपनी पैरोडिओं से हास्य का हाहाकार मचा दिया। वहीं अरुण गंवार ने हास्य व्यंग के दुमछल्ले सुनाकर श्रोताओं को अपनी जगह से उछलने पर मजबूर कर दिया। साथ ही कृष्ण मुरारी खरोच, रामदास रतन, अरविंद सिंह मधुप, घनश्याम शर्मा, विजय रस्तोगी, हरिशंकर मौर्य, संजय नाग, शिवेंद्र मिश्र, संजय श्रीवास्तव, श्याम सागर, धर्मेन्द्र त्रिपाठी, शिवेंद्र त्रिवेदी आदि ने अपनी श्रेष्ठ कविताओं से श्रोताओं को सम्मोहित  किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता डॉ शत्रुघ्न लाल यादव ने  की, संचालन आनंद खत्री व संदीप 'सरस' ने संयुक्त रूप से किया। डॉ के जी मिश्र, नगर कोतवाल बृजेश राय, वरिष्ठ कवि कमलेश मौर्य मृदु, ब्लॉक प्रमुख राकेश वर्मा, समाजसेवी राजाराम गुप्त, शिवकुमार खेतान, शिव किशोर दीक्षित आदि मंच पर उपस्थित रहे।कार्यक्रम के आयोजक विवेक गुप्त ने  सभी के प्रति आभार व्यक्त किया है।   

रौजा़ दरवाजा नपाप की लापरवाही के कारण अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा

Image
               (मुश्ताक अली) खैराबाद , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़)  कस्बा के मोहल्ला रौजा दरवाजा मे यहां के जिम्मेदार  स्वच्छ भारत अभियान की धज्जियां उड़ाते हुए कुंभकर्णीय  नींद में सो रहे हैं । मिली जानकारी के अनुसार बीते कई महीने से नाली टूटी पड़ी है  जिसके कारण स्कूली बच्चों राहगीरों को काफी दिक्कतें उठानी पड़ रही है यहां के निवासियों का कहना है कि दो पहिया वाहन  अक्सर इस ध्वस्त नाली की वजह से गिरकर चोटिल हो जाते हैं। मोहल्ला रौजा दरवाजा नगर पालिका परिषद खैराबाद की लापरवाही के कारण अपनी बदहाली पर आंसू बहा रहा है।

रौज़ा दरवाजा मे इण्डिया मार्का नल कई माह से खराब

Image
       (मुश्ताक अली) खैराबाद , सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़)  कस्बे के मोहल्ला रौज़ा दरवाजा मे इण्डिया मार्का नल कई माह से खराब पड़ा हुआ है । फिर भी नगर पालिका परिषद खैराबाद के जिम्मेदार हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। यहां के निवासियों के मुताबिक आरिफ के घर के सामने काफी दिनों से नल खराब पड़ा हुआ है , लेकिन कोई देखने के लिए तैयार नहीं है । लोगों को पानी हेतु दर-दर भटकना पड़ रहा है।         

खोयी सियासी जमीन तलाशने निकली कांग्रेस

लखनऊ । किसानो से संवाद और बातचीत के जरिये खोये हुए जनाधार को पाने की कवायद तेज हो चली है । उम्मीद के नए जनाधार का आधार बना एक महीने चलने वाला “ किसान जनजागरण अभियान” । अभियान से खासे उत्साहित क्षेत्रीय कांग्रेसी के मुताबिक होली के बाद प्रियंका गाँधी वाड्रा उत्तर प्रदेश के चारो आँचल में बड़ी सभा करके पार्टी में नई जान फूंकने जा रही है ।नागरिक संसोधन एक्ट पर जोर शोर से बैटिंग कर रही कांग्रेस ने अचानक बड़ा सियासी निर्णय लेते हुए उत्तर प्रदेश में अपना रणनीतिक दिशा को बदलते हुए  “ खेत-खलियान” की ओर रुख किया-  उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।    

काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन

Image
बिसवाँ, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) फागुनी बयार कवि गोष्ठी का आयोजन गोग राम यादव "गोले" की अधयक्षता मे संपन्न हुई।  मुख्य अतिथि कवि संगम के राष्ट्रीय मंत्री  कमलेश मौर्य मृदु ने अपने संबोधन में कहा फागुन में मनाया जाने वाला राष्ट्रीय पर्व होली सामाजिक सौहार्द, व राष्ट्रीय एकता का प्रतीक है इन्ही भावनाओं को परिपुष्ट करने वाला सृजन कवियों से अपेक्षित है। कवि गोष्ठी का शुभारंभ माँ शारदा की वंदना से हुआ जिसे आनलाइन प्रस्तुत किया ग्वालियर की कवयित्री कु. दीप्ति दीप ने साथ ही उन्होंने जोगीरा पढकर सबको खूब हंसाया. नजर दांत कमजोर सब हो गई कमर कमान. तब हूँ छोरी देखिकै बुढऊ फिरैं उतान.... जोगीरा सारा रा रा रा. श्रृंगार के रससिद्ध कवि अरविंद सिंह मधुप ने कहा जमीं पर चांद है जिसको मैं अपना कह नहीं सकता. बिना देखे उसे इकपल मधुप मन रह नहीं सकता. युवा कवि दिलीपसिंह चौहान ने देश की वर्तमान दशा पर चिंता व्यक्त करते हुए कहा गुलेगुलशन में मरती हैं तितलियाँ ये हमें अच्छा नहीं लगता. न्याय करने से कतराये  हमें सच्चा नहीं लगता. रेउसा से पधारे श्याम सागर ने कटाक्ष करते हुये कहा छोड़ कर घर व आं...

आजम खान को छोड़ा अखिलेश यादव ने

लखनऊ (सिराज टाइम्स न्यूज़) आज कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश चेयरमैन शाहनवाज़ आलम ने जारी बयान में कहा कि आजम खान ने अपने साले ज़मीर खान से सपा द्वारा किनाराकशी की जो बात कही है उससे मुस्लिम समाज पहले से वाकिफ़ था। आज आज़म खान ने मुसलमानों के दिल की बात कह दी है। शाहनवाज़ आलम ने कहा कि आज़म खान ने सपा की जिस तरह पिछले 3 दशक से सेवा की वैसी किसी दूसरे सपा नेता ने नहीं की लेकिन सपा ने आज योगी सरकार द्वारा साम्प्रदायिक द्वेष के कारण फ़र्ज़ी मुक़दमों में जेल भेज दिए जाने के बावजूद उनको अकेला छोड़ दिया है जो सिर्फ़ दुखद ही नहीं बल्कि मुसलमानों के साथ धोखा है।  शाहनवाज़ आलम ने कहा कि आज़म खान को 30 साल की सेवा का ऐसा इनाम देकर सपा ने साफ कर दिया है कि वो मुसलमानों से केवल वोट लेना जानती है उनके साथ खड़ा होना नहीं जानती। उन्होंने कहा कि मुसलमानों को समझ लेना चाहिए कि जब सपा आज़म खान जैसे अपने बड़े नेताओं के साथ नहीं खड़ी हो सकती तो वो फ़र्ज़ी मुक़दमों में फंसाये जाने वाले आम मुसलमानों के साथ कैसे खड़ी हो सकती है। उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि सपा ने अब तय कर लिया है उसे भविष्य में खुल कर हिंदुत्व की सेव...

गौशाला ना होने के कारण आवारा जानवर खून के आंसू रो रहे हैं

खैराबाद, सीतापुर {मुश्ताक अली} खैराबाद कस्बा के भीतर आवारा जानवरों की व्यवस्था के लिए योगी शासन द्वारा करोड़ों रुपया गौशाला  के खातिर खर्च कर दिया लेकिन जिम्मेदार रुपयों का बंदरबांट के लिए रुपया दबा कर बैठा है ।और बेजुबान जानवर खून के आंसू रो रहा है गौरतलब है कि गौशाला न होने के कारण किसानों के खेत  बर्बाद हो रहे सड़कों पर एक्सीडेंटल केस आबाद हो रहे है।      

खस्ताहाल सड़क से स्कूली बच्चे व मरीज़ परेशान

खैराबाद , सीतापुर।  डिजिटल इंडिया के नाम पर चाहे प्रशासन हो या ठेकेदार कमीशन खोरी के चलते रफू निर्माण कार्य करा कर जनता को ही नहीं बल्कि शासन को भी बेवकूफ बना  रहा है । बताते चलें कि योगी सरकार ने करोड़ों रुपया खर्च करके गड्ढा मुक्त अभियान चलाया लेकिन बीसीएम हॉस्पिटल से नई बाजार तक खस्ताहाल सड़क मार्ग से  स्कूली बच्चे व मरीजों की जिंदगी बदतर होती जा रही है।

क्षेत्र मे खनन माफियाओं के बुलंद हौसले देखते हुये नायाब तहसीलदार ने मारा छापा

संडीला, हरदोई । क्षेत्र मे खनन माफियाओं के हौसले बुलंद हैं।  जिसको गंभीरता से लेते हुए एसडीएम संडीला के नेतृत्व मे ग्राम ककराली मे मौके पर जाकर जेसीबी व डंपर पकड़ कर खनन को रोक दिया। मिली जानकारी के अनुसार उप जिलाधिकारी  मनोज श्रीवास्तव के निर्देश पर नायाब तहसीलदार भीम चंद्र ने ककराली गांव में छापा मारा टीम ने मौके से एक जेसीबी को दो ट्रैक्टर व एक डंपर पकड़ लिया एक युवक को भी गिरफ्तार किया गया है। यदि ऐसी ही कार्यवाई होती रहे तो खनन माफियाओं के हौसले पस्त हो जायेंगें। 

यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले सम्मान समारोह संपन्न

Image
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) यूपी जर्नलिस्ट एसोसिएशन के बैनर तले ग्राम मिर्जापुर मे महेंद्र अग्रवाल की अध्यक्षता में अतिथियों का सम्मान समारोह संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि की हैसियत से बिसवां विधायक महेंद्र सिंह यादव  ने कहा कि सकारात्मक पत्रकारिता देश की मुख्य आवश्यकता है। विशिष्ट अतिथियों मे बिसवां कोतवाल  ब्रजेश कुमार राय, रामचन्द्र तिवारी , समाज सेविका कमरून निशां, अब्दुल अतीक खां रहे। उक्त अवसर पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ब्रजेश कुमार राय ने कहा कि मीडिया की समाज में अहम भूमिका रहती है इसलिए इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया को चाहिए की अच्छे कार्य करने वालों को जरूर स्थान दें तथा समस्याओं को भी समय-समय पर उजागर करते रहे ताकि इससे बेहतरीन समाज का निर्माण हो सके। इस मौक़े पर पत्रकार,  प्रधान ग्रामवासी सहित गणमान्य नागरिक मौजूद रहे। अन्त मे आयोजक आलोक अवस्थी ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया।