50 वर्षों से रुके पड़े विकास कार्यों को अडसलिया ग्राम प्रधान उर्मिला सिंह ने किए पूरे

संडीला ,  हरदोई (नूरुद्दीन नूर की रिपोर्ट) जब हमारी सिराज टाइम्स की टीम ने संडीला विकासखंड अंतर्गत ग्राम सभा अडसलिया मे कवरेज के दौरान विकास कार्य को लेकर ग्रामीणों से बात की तो हमें पता चला कि यहां अनेक विकास कार्य जनहित में कराए गए हैं ग्राम प्रधान उर्मिला सिंह  द्वारा इस पंचवर्षीय में अपने पूरे ग्राम सभा का चौमुखी विकास किया है।  अडसलिया ग्राम सभा में 9 गांव लगते हैं सभी गांवों को अपने कार्यकाल में विद्युतीकरण कराया गया , साथ ही 150 आवासों को लाभार्थी द्वारा बनवाया जा चुका है इसके अलावा अभी 786 आवास स्वीकृत हो चुके तथा 500 शौचालय बन चुके हैं , 250 शौचालय का निर्माण कार्य चल रहा है ।  गांव के एक दूसरे गांव को जाने वाले रास्तों को खड़ंजा निर्माण व नाली निर्माण,  सभी परिषदी विद्यालयों की बाउंड्री वॉल आदि का कार्य मौजूदा ग्राम प्रधान की देखरेख में संपन्न हुए । जितना कार्य इस पंचवर्षीय में हुआ है और मौजूदा प्रधान ने अपने कार्यकाल में कराया है वह कार्य 50 वर्षों से अधिक समय से रुके पड़े थे ।


हमारे संवाददाता द्वारा जब उक्त सम्बन्ध मे ग्रामीणों से पूछा गया तो यह पता लगा प्रधान ग्राम वासियों के दिलों में बसे हैं और यह पता चलता है वह एक अच्छे छवि के प्रधान हैं। प्रधान प्रतिनिधि उपेंद्र सिंह का कहना है कि यदि ग्रामवासी दोबारा प्रधानी का मौका देंगे तो इससे भी ज्यादा जनहित हेतु विकास कार्य किए जाएंगे।


Popular posts from this blog

डा० तवक्कुल हुसैन मेमोरियल खेलकूद व सांस्कृतिक कार्यक्रम संपन्न

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

विशाल जलसा दस्तारबंदी आज