डॉo आलम को हुआ ब्रेन हेमरेज , दुआओं की अपील की
(नूरुद्दीन नूर की रिपोर्ट)
संडीला, हरदोई। मिली जानकारी के मुताबिक न्यू होम्योपैथिक हॉल निकट छोटा चौराहा मेहंदी वाली गली स्थित क्लीनिक में ही डॉo आलम को अचानक रात 10:00 बजे ब्रेन हेमरेज हो गया है। उनको लखनऊ के आर एम हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया था। न्यूरो सर्जन डॉक्टर अभिषेक गुप्ता द्वारा ऑपरेशन किया गया। सिराज टाइम्स की टीम उनके ग्राम कुरसठ उन्नाव स्थित आवास पर पहुंचकर वार्तालाप किया तो पता चला कि 3 महीने के बेड रेस्ट पर है । सुनते देखते परंतु बोल नहीं सकते लगभग 20 वर्षों से क्लीनिक चला रहे हैं, श्री आलम अच्छे छवि के डॉक्टर हैं ।