गंदगी से संक्रमण होने का खतरा

बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़)  जहां एक तरफ कोरोना वायरस से त्राहि-त्राहि मची हुई है, तो वहीं दूसरी तरफ बिसवां नगर पालिका परिषद के जिम्मेदारों पर इसका कोई भी प्रभाव नहीं पड़ रहा है। मिली जानकारी के मुताबिक मंगरहिया बाजार  वार्ड मे मोनू किराना स्टोर के पास कूड़ों के ढेरों का अंबार लगा है। 



 


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया