गौशाला ना होने के कारण आवारा जानवर खून के आंसू रो रहे हैं
खैराबाद, सीतापुर {मुश्ताक अली} खैराबाद कस्बा के भीतर आवारा जानवरों की व्यवस्था के लिए योगी शासन द्वारा करोड़ों रुपया गौशाला के खातिर खर्च कर दिया लेकिन जिम्मेदार रुपयों का बंदरबांट के लिए रुपया दबा कर बैठा है ।और बेजुबान जानवर खून के आंसू रो रहा है गौरतलब है कि गौशाला न होने के कारण किसानों के खेत बर्बाद हो रहे सड़कों पर एक्सीडेंटल केस आबाद हो रहे है।