हाजी अशरफ गौरी भट्टे वाले की पत्नी का इंतेकाल हो गया, तदफीन बाद नमाजे़ मग़रिब होगी
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) हाजी अशरफ गौरी भट्टे वाले की पत्नी का लंबी बीमारी के चलते आज इंतेकाल हो गया। जिनकी जनाज़े की नमाज़ चार मीनारी मस्जिद (मिरदही टोला) मे बाद नमाजे़ मग़रिब अदा की जाएगी। तदफीन खल्लास पीर कब्रिस्तान (हज़रत गुलजा़र शाह) में होगी।
उक्त देहांत की खबर सुनते ही शहर के तमाम लोगों की भीड़ उनके घर की तरफ चल दी।
शोक व्यक्त करने वालों मे पूर्व विधायक लहरपुर जासमीर अंसारी , पूर्व एमएलसी सीतापुर राकेश सिंह , पूर्व विधायक निर्मल वर्मा , अफजा़ल कौसर, विधायक महमूदाबाद नरेंद्र वर्मा , एमएलसी सीतापुर आनंद भदौरिया , पूर्व विधायक रामपाल यादव , पूर्व सपा जिला अध्यक्ष , शमीम कौसर सिद्दीकी, इमाम ईदगाह बिसवां मौलाना जावेद इकबाल नदवी, मौ० आसिम इकबाल नदवी , मौ० अताउल्लाह, हाफिज मुशीर, मौलाना नूर उल हक नदवी , मुफ्ती ग़जाली, मौ० वकास नदवी, हाफिज शराफत , वरिष्ठ समाजसेवी- मान्यता प्राप्त पत्रकार सिराज अहमद, युवा समाजसेवी एवं पत्रकार वहाजुद्दीन ग़ौरी , डॉक्टर शाहिद इकबाल, डॉ आसिफ , डा० रफी, मो० अय्यूब (अध्यापक) मास्टर इस्लाम आदि है।