होली मिलन समारोह का हुआ आयोजन
बिसवां, सीतापुर (सिराज टाइम्स न्यूज़) नगर मे खत्री सभा का होली मिलन समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता गिरिजा शंकर मेहरोत्रा ने की, संचालन आनन्द खत्री ने किया।
कार्यक्रम मे खत्री समाज के हाई स्कूल व इंटर में प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह व प्रमाण पत्र प्रदान किए गए साथ ही अन्य विशेष पुरस्कारों के अन्तर्गत हाई स्कूल व इंटरमीडिएट में सर्व श्रेष्ठ स्कॉलर सम्मान स्व प्रकाश नारायण कपूर की स्मृति में उनके पुत्र प्रमोद कपूर के द्वारा वाणी कपूर व राधिका कपूर को तथा हाई स्कूल व इंटर के सर्वश्रेष्ठ स्कॉलर माता सम्मान स्व विपिन बिहारी मेहरोत्रा की स्मृति में उनके पुत्र महेश चंद्र मेहरोत्रा के द्वारा प्रियंका कपूर व रूपाली कपूर को प्रदान किए गए।कार्यक्रम में समाजसेवी रेनू मेहरोत्रा, संस्था अध्यक्ष राजेश चन्द्र कपूर, मंत्री हरनाम चन्द्र सेठ, कोषाध्यक्ष महेश टंडन, सलिल सेठ, पूजा मेहरोत्रा ,राम किशोर मेहरोत्रा, रमेश चन्द्र धवन, अश्वनी मेहरोत्रा, आदि नागरिक उपस्थित रहे। उक्त जानकारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी गई।