जानें कोरोना वायरस (CORONA VIRUS) के बारे में ! फैलता कैसे है?

               (सिराज टाइम्स न्यूज़)  
मौजूदा समय में कोरोना वायरस (CORONA VIRUS)  को लेकर पूरी दुनिया में हाहाकार मचा हुआ है | ऐसे में इस वायरस से भारत  के नागरिक भी खूब डरे हुए हैं , हांलाकि हिंदुस्तान में भी उक्त  वायरस से संक्रमित व्यक्ति पाए गए है।  उनमें कुछ लोगों की मौतें भी  हो गई है। लेकिन इस वायरस को लेकर समाज में आपस में डरावना  माहौल बनाने की कतई जरूरत नहीं  है। हमें सतर्क रहना होगा। आइए जानते हैं (CORONA VIRUS) कोरोना वायरस के बारे में कुछ महत्वपूर्ण तथ्य ।  जब कोरोना वायरस से संक्रमित कोई व्यक्ति खांसता या छींकता है तो उसके थूक के बेहद बारीक कण हवा में फैल जाते हैं. इन्हीं नन्हें कणों के ज़रिए कोरोना वायरस फैलता है. व्यक्ति के छींकने पर एक वक्त पर थूक के 3,000 से अधिक कण यानी ड्रॉपलेट्स शरीर से बाहर आते हैं। संक्रमित व्यक्ति के नज़दीक जाने पर ये कण सांस के रास्ते आपके शरीर में प्रवेश कर सकते हैं. कभी कभी ये कण कपड़ों, दरवाज़ों के हैंडल और आपके सामान पर गिर सकते हैं. उस जगह पर किसी का हाथ पड़े और फिर वो व्यक्ति उसी संक्रमित हाथ से अपनी आंख, नाक या मुंह छूता है तो उसे कोरोना वायरस संक्रमण हो सकता है.वायरस शरीर से बाहर कितनी देर रहता है? अमरीकन रिसर्च में पाया गया है कि ये थूक के कणों में वायरस 3-4 घंटों तक ज़िंदा रह सकते हैं और हवा में तैर सकते हैं. लेकिन अगर ये कण दरवाज़े का हैंडल, लिफ्ट बटन जैसे धातु जैसी सतहों पर ये 48 घंटों तक एक्टिव रह सकते हैं। वहीं अगर कण स्टील की सतह पर गिरा तो गिरा तो वो 2-3 दिन तक एक्टिव रह सकता है. कुछ पुराने रिसर्च के आधार पर ये भी कहा जा सकता है कि कोरोना वायरस अनुकूल परिस्थितियों में एक हफ्ते तक भी एक्टिव रह सकते हैं।


कपड़ों जैसे नरम सतहों पर कोरोना वायरस बहुत लंबे वक्त तक नहीं जिंदा रहता। ऐसे में अगर आप एक दो दिन तक एक ही कपड़ा नहीं पहनते तो वायरस एक्टिव नहीं रहेगा. लेकिन ऐसा भी नहीं है कि किसी संक्रमित सतह को छूने से आपको कोरोना वायरस हो ही जाएगा।  जब तक ये आपके मुंह, आंख, नाक के ज़रिए आपके शरीर में नहीं जाता, तब तक आप ठीक हैं। इसलिए अपने मुंह को छूना या बिना हाथ धोए खाना बंद कर दें. इसका मतलब है कि जिसको कोरोना हुआ है और उसने कुछ छुआ या छींका तो वही चीज़ आपने छू ली और आंख नाक मुंह के ज़रिए आपके शरीर में वायरस चला गया तो संक्रमण हो सकता है. ये ध्यान रहे कि सिर्फ छूने से नहीं, बल्कि आपके शरीर में जाने से संक्रमण होगा कोरोना वायरस 60 से 70 डिग्री सेल्सियस के तापमान तक नष्ट नहीं हो सकता।  उतना तापमान ना तो भारत में है और ना किसी के शरीर के भीतर। उक्त बातों की पुष्टि एक मीडिया रिपोर्ट मे की गई। कुछ वायरस तापमान बढ़ने के बाद नष्ट होते हैं लेकिन गर्मी में कोरोना नष्ट होगा इसका कोई ठोस सबूत नहीं है।




 


Popular posts from this blog

जमील अहमद बेकरी का इंतिकाल हुआ

नवागत उपजिलाधिकारी मनीष कुमार का जमीयत उलमा बिसवां ने ज़ोरदार स्वागत किया